
बीएसएनएल फ्लैश सेल
BSNL ने नई फ्लैश सेल की घोषणा की है, जिसमें यूजर्स को कई तरह के फ्री बेनिफिट्स मिल सकते हैं। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से इस नए फ्लैश सेल को टीज किया है। कंपनी ने अपने टीजर वीडियो में सेल में मिलने वाले बेनिफिट्स की हिंट दी है। इसमें यूजर्स को फ्री डेटा, ब्रॉडबैंड डील्स या रिचार्ज पर हैवी डिस्काउंट ऑफर किया जा सकता है।
BSNL Flash Sale
BSNL India ने अपने X हैंडल से इस फ्लैश सेल को टीज करते हुए लिखा है, ‘कुछ बड़ा आने वाला है! क्या आप अनएक्सपेक्टेड एक्सपीरियंस के लिए तैयार हैं?’ भारत संचार निगम लिमिटेड ने इस फ्लैश सेल की डेट फिलहाल रिवील नहीं की है। इस पोस्ट में Coming Soon लिखा है, जिसका मतलब है कि यह फ्लैश सेल जल्द शुरू हो सकती है। यही नहीं, कंपनी ने यूजर्स को इस सेल में मिलने वाले ऑफर्स का अनुमान लगाने के लिए भी कहा है।
हाल में आई टेलीकॉम सब्सक्राइबर्स के डेटा के मुताबिक, मई में सरकारी कंपनी के लाखों यूजर्स कम हुए हैं। BSNL ने मई में 1.35 लाख से ज्यादा यूजर्स खो दिए हैं। इस फ्लैश सेल का फायदा शायद सरकारी कंपनी को मिल सकता है। कंपनी के नए सब्सक्राइबर्स जुड़ सकते हैं। BSNL ने अपने यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए 1 लाख और नए मोबाइल टावर लगाने की पहल की है।
भारत संचार निगम लिमिटेड ने 1 लाख मोबाइल टावर लगाने का लक्ष्य पूरा कर लिया है। स्वदेशी टेक्नोलॉजी पर बेस्ड इन मोबाइल टावर्स में से 70 हजार से ज्यादा टावर को लाइव किया जा चुका है। यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए कंपनी ने 1 लाख और मोबाइल टावर लगाने की पहल की है। इसके लिए 13 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश लगेगा। यही नहीं, BSNL ने पिछले दिनों हैदराबाद में अपनी 5G FWA सर्विस भी लॉन्च की है। हैदराबाद के अलावा कंपनी बेंगलुरू समेत दक्षिण भारत के कई शहरों में अपनी 5G FWA सर्विस शुरू करने वाली है।
यह भी पढ़ें –
Redmi Note 14 में बड़ा प्राइस कट, हजारों रुपये सस्ता मिल रहा शाओमी का 5G फोन