
बीएसएनएल रिचार्ज प्लान
BSNL एक तरफ यूजर्स को 1 रुपये में 30 दिन की वैलिडिटी ऑफर कर रही है। वहीं, दूसरी ओर कंपनी अपने कई सस्ते रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी घटा रही है। कुछ दिन पहले कंपी ने 197 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी कम कर दी थी। इसके बाद कंपनी ने 99 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी भी रिवाइज कर दी। अब कंपनी ने 147 रुपये वाले सस्ते प्लान की वैलिडिटी भी कम कर दी है।
BSNL का 147 रुपये वाला प्लान
भारत संचार निगम लिमिटेड का यह प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान में 10GB हाई स्पीड डेटा ऑफर किया जाता है। इस प्लान में यूजर्स को फ्री SMS का लाभ नहीं मिलता है।
बीएसएनएल के इस प्लान में यूजर्स को अब 25 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। कंपनी ने इसकी वैलिडिटी में 5 दिन की कटौती की है। हालांकि, इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें कोई कटौती नहीं की गई है। यूजर्स को इस प्लान में अब भी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग और 10GB डेटा का लाभ मिलेगा।
प्राइवेट कंपनियों की राह पर BSNL
BSNL भी प्राइवेट कंपनियों की तरह ही यूजर्स को प्लान की दर कम करके बेनिफिट्स कम करके भ्रमित कर रही है। कंपनी ने तीन प्लान की दरें तो कम नहीं की लेकिन उनकी वैलिडिटी को कम कर दिया है। 99 रुपये वाले प्लान में पहले 18 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी, जिसमें अब महज 15 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है। वहीं, 197 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी को भी 16 दिन कम कर दिया है। इस प्लान में पहले 70 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी, जो अब घटकर 54 दिन हो गई है। इसके अलावा सरकारी टेलीकॉम कंपनी भी ARPU यानी एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर को भी बढ़ाने पर जोर दे रही है।
यह भी पढ़ें –
फ्रिज को बार-बार स्वीच ऑफ करते हैं आप? कहीं बिजली बचाने के चक्कर में न हो जाए भारी नुकसान