
बीएसएनएल रिचार्ज प्लान
BSNL अपने सस्ते रिचार्ज प्लान से निजी कंपनियों की नींद उड़ा रहा है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी के पोर्टफोलियो में कई ऐसे सस्ते रिचार्ज प्लान हैं, जिनमें यूजर्स को भर-भर के बेनिफिट्स मिलते हैं। ये प्लान कम कीमत में अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा आदि का लाभ मिलता है। बीएसएनएल ने दिसंबर के टैरिफ प्लान की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें कंपनी ने अपने सभी रिचार्ज प्लान की जानकारी शेयर की है। कंपनी के इस 50 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान के लिए यूजर्स को डेली महज 7 रुपये से भी कम खर्च करना पड़ता है।
50 दिन वाला सस्ता प्लान
BSNL का यह सस्ता रिचार्ज प्लान 347 रुपये की कीमत में आता है। इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को अनलिमटेड वॉइस कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलता है। भारत संचार निगम लिमिटेड अपने इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB हाई स्पीड डेटा और 100 फ्री SMS ऑफर कर रहा है। इसमें यूजर्स को कुल 100GB डेटा का लाभ मिलता है। यही नहीं, कंपनी अपने प्लान के साथ यूजर्स को BiTV का एक्सेस भी ऑफर करती है। इसमें यूजर्स को लाइव टीवी चैनल और फ्री में OTT ऐप्स का एक्सेस मिलता है।
भारत संचार निगम लिमिटेड के पास इसके अलावा 365 दिनों की वैलिडिटी वाला सस्ता रिचार्ज प्लान भी है, जिसमें यूजर्स को पूरे भारत में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलता है। भारत संचार निगम लिमिटेड के इस सस्ते प्लान में भी यूजर्स को डेली 2GB हाई स्पीड डेटा और 100 फ्री SMS का लाभ मिलता है।
BSNL तेजी से अपने नेटवर्क को एक्सपेंड कर रहा है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने हाल ही में 1 लाख नए 4G मोबाइल टावर लगाने का काम पूरा किया है। कंपनी का 4G नेटवर्क पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर बेस्ड है और फ्यूचर रेडी है यानी इन्हें 5G में अपग्रेड किया जा सकता है। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अगले साल की शुरुआत में दिल्ली और मुंबई में 5G सर्विस शुरू कर सकती है।
यह भी पढ़ें –
Samsung Galaxy S24 Ultra हो गया इतना सस्ता, फ्लिपकार्ट सेल में फिर हुआ बड़ा प्राइस कट


