
बीएसएनएल बीआई टीवी
BSNL ने एक बार फिर से बड़ा धमाका किया है। सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर ने अपनी BiTV सर्विस का प्रीमियम प्लान लॉन्च कर दिया है। कंपनी अपने सभी मोबाइल यूजर्स को BiTV की फ्री सर्विस ऑफर करती है। प्रीमियम प्लान में यूजर्स को ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स के साथ-साथ SonyLIV, Zee5, OTT Play जैसे 25 प्रीमियम OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इंटरनेट टीवी वाले इस ऑफर की वजह से आप अपने घरों से DTH सेट-टॉप बॉक्स को हटा लेंगे।
BSNL BiTV प्रीमियम प्लान
BSNL ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इस प्लान की घोषणा की है। BiTV के प्रीमियम प्लान के लिए यूजर्स को हर महीने 151 रुपये खर्च करना होगा। यूजर्स को इसमें डेली 5 रुपये के खर्च में 450 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल और 25 प्रीमियम OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलेगा। हालांकि, कंपनी ने इसके अलावा इस प्लान में मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स की डिटेल्स रिवील नहीं की है।
पोस्ट के मुताबिक, इसमें यूजर्स को SonyLIV, SheemaroMe, SunNXT, Fancode, ETV Win समेत 25 OTT ऐप्स का एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा 450 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल ऑफर किए जाएंगे। इन चैनल्स में अलग-अलग जीनर के डिजिटल टीवी का एक्सेस दिया जाएगा। कंपनी ने इसे ऑल-इन-वन एंटरटेनमेंट का नाम दिया है।
दो और प्लान भी हुए पेश
BSNL इसके अलावा अपने यूजर्स को दो और अफोर्डेबल प्लान ऑफर कर रहा है। टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी 28 रुपये में 30 दिन की वैलिडिटी वाला एंटरटेनमेंट पैक ऑफर कर रही है, जिसमें यूजर्स को 7 OTT ऐप्स का एक्सेस मिलेगा। साथ में यूजर्स को 9 कम्प्लिमेंटरी OTT ऐप्स भी मिलेंगे।
इसके अलावा कंपनी के पास 29 रुपये वाला फी एक प्लान है, जिसमें यूजर्स को 28 रुपये वाले प्लान जैसे बेनिफिट्स मिलेंगे। हालांकि, इन दोनों प्लान्स में मिलने वाले OTT ऐप्स बिलकुल अलग हैं। ये दोनों प्लान रीजन को देखते हुए लॉन्च किए गए हैं।
यह भी पढ़ें –
Oppo Reno 14 5G Review: मिड बजट में अच्छे कैमरे वाला फोन, परफॉर्मेंस भी जबरदस्त