
बीएसएनएल रिचार्ज प्लान
BSNL अपने करोड़ों यूजर्स को सस्ते में लंबी वैलिडिटी वाले कई रिचार्ज ऑफर कर रहा है। भारत संचार निगम लिमिटेड के ये सस्ते प्रीपेड रिचार्ज प्लान निजी कंपनियों के लिए चुनौती पैदा कर रहे हैं। BSNL के पास 9 करोड़ से ज्यादा का यूजरबेस है। कंपनी जल्द ही 5G सर्विस लॉन्च करने वाली है। साथ ही, नेटवर्क अपग्रेड पर भी जोड़ दे रही है। जल्द ही कंपनी 1 लाख नए 4G/5G मोबाइल टावर लगाने का काम पूरा कर लेगी। इसके बाद 1 लाख और नए टावर लगाए जाएंगे।
BSNL ने अपने आधिकारिक X हैंडल से 160 दिन वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान की डिटेल्स शेयर की है। भारत संचार निगम लिमिटेड का यह रिचार्ज प्लान 997 रुपये में आता है। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग आदि का लाभ मिलता है। साथ ही, भारत संचार निगम लिमिटेड का यह प्लान डेली 2GB हाई स्पीड डेटा और 100 फ्री SMS जैसे बेनिफिट्स के साथ भी आता है।
निजी कंपनियों की बात करें तो वे 900 रुपये की रेंज में महज 84 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करते हैं। ऐसे में BSNL का यह प्लान निजी कंपनियों के मुकाबले दोगुनी वैलिडिटी ऑफर करता है। यही नहीं, BSNL अपने हर यूजर को फ्री में BiTV का एक्सेस देता है। BiTV सर्विस में यूजर्स को फ्री में 400 से ज्यादा डिजिटल लाइव टीवी का एक्सेस मिलेगा। साथ ही, यूजर्स को कई लोकप्रिय OTT ऐप्स का भी एक्सेस मिलेगा।
45 दिन वाला प्लान
BSNL ने हाल ही में 45 दिन की वैलिडिटी वाला सस्ता रिचार्ज प्लान पेश किया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी के इस प्लान में यूजर्स को 250 रुपये से भी कम कीमत में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा जैसे बेनिफिट्स मिलेंगे। यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान खास तौर पर उन यूजर्स के लिए है, जो अन्य ऑपरेटर से बीएसएनएल में MNP करा रहे हैं।
इस प्लान की कीमत 249 रुपये है और इसमें 45 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। BSNL के इस रिचार्ज प्लान में पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलेगा। BSNL के इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB हाई स्पीड डेटा और 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें –
OnePlus ने भारत में लॉन्च किया 9340mAh बैटरी वाला टैबलेट, कीमत 13000 रुपये से भी कम