Monday, August 4, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीBSNL अगस्त में करने वाला है धमाका, निजी कंपनियों के उड़े होश,...

BSNL अगस्त में करने वाला है धमाका, निजी कंपनियों के उड़े होश, क्या लॉन्च होगी 5G सर्विस?


BSNL 5G Service
Image Source : BSNL INDIA
बीएसएनएल 5जी

BSNL की 5G सर्विस अगले महीने यानी अगस्त में लॉन्च हो सकती है। कंपनी अगले महीने कुछ बड़ा करने वाली है। बीएसएनएल ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इसकी घोषणा कर दी है। अपनी घोषणा में कंपनी ने यूजर्स के डिजिटल एक्सपीरियंस को बेहतर करने की बात कही है। सरकारी टेलीकॉम की 5G सर्विस लॉन्च होने से निजी कंपनियों एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया की टेंशन बढ़ सकती है। बीएसएनएल की सर्विस निजी कंपनियों के मुकाबले सस्ती है, जिसकी वजह से निजी कंपनियों को यूजर्स का नुकसान हो सकता है।

BSNL India ने अपने आधिकारिक X हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा है, ”इस अगस्त, बीएसएनएल नेक्स्ट लेवल डिजिटल एक्सपीरियंस पेश करने जा रहा है। बीएसएनएल की गेम चेंजिंग डिजिटल यात्रा के लिए तैयार रहें।”

हर महीने होगी रिव्यू मीटिंग

सरकार ने बीएसएनएल और एमटीएनएल को रिवाइव करने की तैयारी शुरू कर दी है। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संसद में बोलते हुए कहा कि भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में पहली बार BSNL की रिव्यू मीटिंग की गई, जिसमें केंद्रीय संचार मंत्री के अलावा केंद्रीय संचार राज्यमंत्री भी शामिल रहे हैं।

अब हर महीने रिव्यू मीटिंग होगी, जिसे संचार राज्य मंत्री चेयर करेंगे। वहीं,तिमाही वाली रिव्यू मीटिंग को केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चेयर करेंगे। कंपनी को अपना एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। रिव्यू मीटिंग में मोबाइल सर्विस के इनोवेशन, डिसेंट्रलाइज्ड डिसीजन मेकिंग और सर्किल-स्पेसिफिक प्रोग्रेस को मॉनिटर किया जाएगा।

निजी कंपनियों से मुकाबले को तैयार

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि BSNL को अब निजी कंपनियों के साथ मुकाबले के लिए तैयार रहना चाहिए। इसके लिए कंज्यूमर मोबिलिटी बिजनेस के लिए पहले 50 प्रतिशत ग्रोथ का लक्ष्य रखा जाना चाहिए। पिछले दो तिमाही से सरकारी टेलीकॉम कंपनी प्रॉफिट में रही है। लंबे अंतराल के बाद बीएसएनएल प्रॉफिट मेकिंग कंपनी की लिस्ट में शामिल हुई है।

मोबाइल बिजनेस की बात करें तो कंपनी अपना एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) को 50 प्रतिशत तक बढ़ाने जा रही है। हालांकि, कंपनी इसके लिए अपने प्लान महंगे नहीं करेगी। कंपनी का एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर 40 रुपये से 175 रुपये के बीच है। वहीं, निजी कंपनियों का ARPU फिलहाल 200 रुपये की रेंज में है। BSNL के ज्यादातर यूजर ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं। शहरों में कंपनी का यूजरबेस बेहद कम है।

टैरिफ नहीं बढ़ाने के फैसले की वजह से BSNL ने पिछले साल लाखों नए यूजर्स जोड़े थे। हालांकि, बाद में कई यूजर्स ने BSNL से दोबारा निजी कंपनियों में स्विच कर लिया है। BSNL ने कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए 1 लाख 4G/5G टावर लगाए हैं। कंपनी 1 लाख और नए टावर लगाएगी।

यह भी पढ़ें –

OnePlus की नई सेल, हजारों रुपये सस्ते मिल रहे स्मार्टफोन, टैबलेट्स, ईयरबड्स





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments