स्पोर्ट्स डेस्क22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

ब्रेंडन टेलर इंटरनेशनल क्रिकेट में जिम्बाब्वे के तीसरे टॉप रन स्कोरर हैं।
श्रीलंका के खिलाफ 3 टी-20 की सीरीज के लिए जिम्बाब्वे ने 16 प्लेयर्स का स्क्वॉड रिलीज कर दिया है। ICC से 4 साल का बैन झेलने के बाद वनडे और टेस्ट टीम में वापसी करने वाले विकेटकीपर बैटर ब्रेंडन टेलर को टी-20 टीम में भी जगह मिल गई। वहीं 2024 में आखिरी टी-20 खेलने वाले ऑलराउंडर शॉन विलियम्स ने भी टीम में जगह बना ली।
टेलर ने 2021 में आखिरी टी-20 खेला था विलियम्स ने जिम्बाब्वे के लिए आखिरी टी-20 मैच मई 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। उनके नाम 81 टी-20 मैचों में 1691 रन बनाने के साथ 48 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी है। उन्होंने 2006 में ही टीम के लिए टी-20 डेब्यू कर लिया था।
39 साल के टेलर भी 4 साल बाद जिम्बाब्वे के लिए टी-20 मैच खेलते नजर आएंगे। उन्होंने अप्रैल 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी टी-20 खेला था। वे टीम के लिए 45 मुकाबलों में 934 रन बना चुके हैं। ICC ने उन्हें 2021 में करप्शन की खबर छिपाने के कारण 4 साल के लिए बैन किया था। जिसके बाद उन्होंने इसी साल जुलाई में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट और श्रीलंका के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में भी वापसी की।

ब्रेंडन टेलर जिम्बाब्वे के लिए 10 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले तीसरे ही प्लेयर हैं।
ब्रैड एवंस को भी टीम में जगह जिम्बाब्वे के स्क्वॉड में ब्रैड एवंस और तादिवानाशे मरुमानी को भी जगह मिली। दोनों को न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ जुलाई में हुई टी-20 सीरीज के दौरान चांस नहीं मिला था। ट्राई सीरीज खेलने वाले न्यूमैन न्याम्हुरी, वेसले मधेवेरे, विंसेंट मसेकेसा और तफद्ज्वा सिगा को स्क्वॉड में जगह नहीं मिली।
सीरीज बुधवार से खेली जाएगी जिम्बाब्वे टीम फिलहाल होमग्राउंड पर श्रीलंका के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज खेल रही है। वनडे सीरीज को श्रीलंका ने 2-0 से अपने नाम किया। अब 3 टी-20 की सीरीज 3 सितंबर से खेली जाएगी। तीनों मुकाबले हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे।

शॉन विलियम्स 15 महीने बाद जिम्बाब्वे की टी-20 टीम में वापसी कर रहे हैं।
जिम्बाब्वे का स्क्वॉड सिकंदर रजा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, रायन बर्ल, ब्रैड एवंस, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मदांदे, तिनोतेंदा मपोसा, तादिवानाशे मरुमानी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, टोनी मुन्योंगा, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुजरबानी, डायन मायर्स, रिचर्ड नगारवा, ब्रेंडन टेलर और शॉन विलियम्स।