Monday, December 29, 2025
HomeखेलBrendon McCullum Coaching Future; England ECB | Ashes 2025 | इंग्लिश कोच...

Brendon McCullum Coaching Future; England ECB | Ashes 2025 | इंग्लिश कोच मैकुलम बोले- नहीं पता कोच रहूंगा या नहीं: एशेज हारे; ECB मैनेजर ने कहा- खिलाड़ियों के शराब पीने के दावे की जांच होगी


मेलबर्न51 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंग्लैंड के हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ऑस्ट्रेलिया के हाथों एशेज सीरीज हारने के बाद बावजूद अपने पद पर बने रहना चाहते हैं। हालांकि, यह उनके नियंत्रण में नहीं हैं। मैकुलम ने कहा कि निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कोच के रूप में उनका भविष्य अब उनके कंट्रोल में नहीं है।

इंग्लैंड ने शुरुआती 3 टेस्ट मैचों के अंदर ही एशेज को 3-0 से गंवा दिया है। इसके बाद मैकुलम की भूमिका पर सवाल उठने लग गए हैं। हालांकि, इस पूर्व कीवी कप्तान का एग्रीमेंट 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक है।

ऐडिलेड टेस्ट हारने के बाद मीडिया से बात करते ब्रेंडन मैकुलम।

ऐडिलेड टेस्ट हारने के बाद मीडिया से बात करते ब्रेंडन मैकुलम।

44 साल के मैकुलम ने इंग्लैंड के कोच के रूप में अपने भविष्य के बारे में पूछे जाने पर पत्रकारों से कहा-

QuoteImage

मुझे नहीं पता। यह वास्तव में मेरे हाथ में नहीं है। मैं बस अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाने की कोशिश करता रहूंगा। यह सवाल किसी और के लिए है, मेरे लिए नहीं।

QuoteImage

इस भूमिका को काफी अच्छा काम बताते हुए मैकुलम ने कहा कि कड़ी आलोचना के बावजूद वह अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने कहा-

QuoteImage

यह काफी अच्छा काम है। मुझे इसमें बहुत मजा आता है। आप अपने साथियों के साथ दुनिया भर में घूमते हैं, रोमांच से भरा क्रिकेट खेलने की कोशिश करते हैं। कुछ उपलब्धियां हासिल करने का प्रयास करते हैं।

QuoteImage

इंग्लैंड पिछले 18 मैच से ऑस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाया है। ऑस्ट्रेलिया में उसने अपनी आखिरी बार सीरीज 2010-11 में जीती थी।

जनवरी 2025 में हेड कोच बने थे मैकुलम मैकुलम को पहले इंग्लैंड का टेस्ट कोच नियुक्त किया गया था। इसके बाद उन्हें इस साल की शुरुआत में सीमित ओवरों की क्रिकेट के लिए भी टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था।

ECB के मैनेजिंग डायरेक्टर बोले- रिपोर्ट की जांच होगी इस बीच ECB के प्रबंध निदेशक रॉब की ने उन रिपोर्टों की जांच करने का वादा किया है जिनमें आरोप लगाया गया है कि खिलाड़ियों ने एशेज के दौरान मिले ब्रेक में अत्यधिक शराब का सेवन किया था। उन्होंने इस तरह के व्यवहार को पूरी तरह से अस्वीकार्य बताया है। इंग्लैंड जब श्रृंखला में 0-2 से पीछे चल रहा था, तब उसके खिलाड़ियों ने क्वींसलैंड के एक शहर नूसा में एक रिसॉर्ट में चार रात बिताई थी।

क्रिकइंफो के अनुसार की ने कहा, ‘अगर ऐसी बातें सामने आती हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि हमारे खिलाड़ियों ने अत्यधिक शराब पी, तो निश्चित रूप से हम इसकी जांच करेंगे। यह अस्वीकार्य है, लेकिन अब तक मैंने जो कुछ भी सुना है, उससे यही लगता है कि उनका व्यवहार बहुत अच्छा था। BBC के अनुसार, कुछ खिलाड़ियों ने कथित तौर पर छह दिन ( दो दिन ब्रिस्बेन में और उसके बाद चार दिन नूसा में) शराब पीने में बिताए।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments