Friday, January 16, 2026
HomeराजनीतिBMC Election Results 2026: BMC चुनावों में कितने मुस्लिम उम्मीदवार जीते, ये...

BMC Election Results 2026: BMC चुनावों में कितने मुस्लिम उम्मीदवार जीते, ये रही पूरी लिस्ट


बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन (BMC) 2026 चुनावों की मतगणना जारी है. रुझानों और घोषित नतीजों से यह स्पष्ट हो गया है कि इस चुनाव में मुस्लिम उम्मीदवारों ने अलग-अलग राजनीतिक दलों से मजबूत प्रदर्शन किया है. कई ऐसे वार्ड हैं, जहां मुकाबला बेहद कड़ा माना जा रहा था, वहां मुस्लिम प्रत्याशियों ने जीत हासिल कर अपनी राजनीतिक मौजूदगी दर्ज कराई है.

मुंबई के पूर्वी उपनगरों में मौजूद मानखुर्द–गोवंडी बेल्ट में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी AIMIM का प्रदर्शन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. इस क्षेत्र के कई वार्डों में AIMIM उम्मीदवारों ने सीधे मुकाबले में जीत दर्ज की है. मानखुर्द मंडला गांव से वार्ड संख्या 134 में महजबीन अतीक अहमद विजयी रहीं, जबकि वार्ड संख्या 135 में इरशाद खान ने जीत हासिल की. इसके अलावा वार्ड संख्या 145 से खैरुनिसा हुसैन की जीत ने पार्टी की स्थिति को और मजबूत कर दिया है.

कांग्रेस के मुस्लिम उम्मीदवार

कांग्रेस पार्टी से जुड़े मुस्लिम उम्मीदवारों ने भी इस नगर निकाय चुनाव में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है. कुर्ला पश्चिम क्षेत्र से अशर्फ आज़मी ने जीत दर्ज कर कांग्रेस की मौजूदगी को मजबूत किया. वहीं वार्ड संख्या 33 में कांग्रेस विधायक असलम शेख की बहन क़मर जहां मोइन सिद्दकी ने जीत हासिल की. इन नतीजों को शहरी इलाकों में कांग्रेस के अल्पसंख्यक समर्थन के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है.

उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट के विजेता

शिवसेना के उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट और अन्य दलों से भी मुस्लिम उम्मीदवारों की जीत सामने आई है. वार्ड संख्या 124 से शकीना शेख ने जीत दर्ज की, जबकि वार्ड संख्या 201 में इरम सिद्दीकी को मतदाताओं का भरोसा मिला. इन नतीजों से यह संकेत मिलता है कि मतदाताओं ने पार्टी से ज्यादा उम्मीदवार की स्थानीय पकड़ और जमीनी कामकाज को प्राथमिकता दी.

महाराष्ट्र नगर निकायों चुनाव कब हुआ था?

महाराष्ट्र नगर निकायों के 893 वार्डों की 2,869 सीटों के लिए गुरुवार (15 जनवरी 2026) को मतदान हुआ, जिनमें मुंबई की 227 सीटें शामिल हैं. इन 29 नगर निकायों में कुल 15,931 उम्मीदवार मैदान में हैं, जहां 3.48 करोड़ पात्र मतदाता हैं. मतदान समाप्त होने के बाद राज्य निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे ने बताया कि 29 नगर निकायों में लगभग 50 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि बृहन्मुंबई महानगपालिका चुनावों में 52.94 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो 2017 में हुए पिछले चुनावों में 55.53 प्रतिशत मतदान से कम है. 

ये भी पढ़ें: BMC Result VIP Seats Winners Live: ओवैसी की पार्टी के कितने उम्मीदवार अबतक जीते, पढ़ें फुल VIP विनर लिस्ट



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments