Tuesday, November 11, 2025
Homeअंतर्राष्ट्रीय समाचारBlast in Pakistan district court kills 5 | पाकिस्तान के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट...

Blast in Pakistan district court kills 5 | पाकिस्तान के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में सुसाइड अटैक, 12 की मौत: 21 घायल, पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में विस्फोट; हमलावर का ‘सिर’ घटनास्थल पर मिला


इस्लामाबाद6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
इस्लामाबाद के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में विस्फोट के बाद लोगों में दहशत फैल गई। - Dainik Bhaskar

इस्लामाबाद के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में विस्फोट के बाद लोगों में दहशत फैल गई।

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के पास मंगलवार को दोपहर 1 बजे जोरदार धमाका हुआ। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 12 लोगों की मौत हुई, जबकि 21 घायल हुए हैं।

धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि यह पुलिस लाइन्स हेडक्वार्टर तक सुनी गई, जिससे आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई। हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू टीम और सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र को घेरकर जांच शुरू की।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि धमाका अदालत के पार्किंग एरिया में खड़ी गाड़ियों में हुआ। विस्फोट से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए सुरक्षा एजेंसियां और बम निरोधक दस्ता मलबे की जांच कर रहे हैं।

पाकिस्तानी जियो न्यूज के मुताबिक, यह विस्फोट एक सुसाइड अटैक था। अधिकारियों ने बताया कि हमलावर का सिर घटनास्थल पर मिला है, जिससे आत्मघाती हमले की पुष्टि हुई है।

धमाके की 4 तस्वीरें…

इस्लामाबाद में डिस्ट्रिक्ट ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स के पास धमाका हुआ।

इस्लामाबाद में डिस्ट्रिक्ट ज्यूडिशियल कॉम्प्लेक्स के पास धमाका हुआ।

विस्फोट से पार्किंग एरिया में खड़ी कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।

विस्फोट से पार्किंग एरिया में खड़ी कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।

धमाके के बाद लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

धमाके के बाद लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

धमाके से चारों ओर धुएं का गुबार फैल गया।

धमाके से चारों ओर धुएं का गुबार फैल गया।

धमाके के बाद अदालत परिसर को खाली कराया गया

धमाके के समय कोर्ट हाउस इलाके में भारी ट्रैफिक था, जिसके कारण आसपास खड़े कई लोग भी घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत पीआईएमएस अस्पताल ले जाया गया।

धमाके के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई और सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र को सील कर दिया। अदालत परिसर को खाली करा लिया गया, वकीलों, न्यायाधीशों और अन्य नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

न्यायिक परिसर के पीछे से लोगों को बाहर जाने की अनुमति दी गई, जबकि न्यायाधीशों को भी वहां से सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया।

एक दिन पहले आर्मी ने कॉलेज पर हमले की साजिश नाकाम की थी

इस्लामाबाद धमाके से एक दिन पहले पाकिस्तानी आर्मी ने खैबर पख्तूनख्वा के वाना शहर में एक आर्मी कॉलेज पर आतंकी हमले की साजिश को नाकाम किया था।

एजेंसी एपी (AP) के मुताबिक, 6 पाकिस्तानी तालिबान लड़ाके इस कॉलेज पर हमला करने पहुंचे थे। वाना इलाका लंबे समय से पाकिस्तानी तालिबान, अल-कायदा और अन्य चरमपंथी संगठनों का गढ़ माना जाता है।

सेना की कार्रवाई में 2 आतंकी मारे गए थे, जबकि 3 आतंकी कॉलेज कैंपस में घुसने के बाद एक इमारत में घिर गए। पुलिस अधिकारी आलमगीर महसूद के मुताबिक, सभी कैडेट, प्रशिक्षक और स्टाफ सुरक्षित हैं।

हालांकि, इस हमले में करीब 16 नागरिक और कुछ सैनिक घायल हुए और कॉलेज के पास बने कई घरों को भी नुकसान पहुंचा।

इस्लामाबाद कोर्ट परिसर में 7 दिन पहले धमाका हुआ था

इससे 7 दिन पहले 4 नवंबर को इस्लामाबाद में सुप्रीम कोर्ट भवन के बेसमेंट कैंटीन में एक जोरदार गैस सिलेंडर धमाका हुआ था। इसमें 12 लोग घायल हुए थे।

धमाके की आवाज पूरे भवन में गूंजी, जिससे जजों, वकीलों, स्टाफ और विजिटर्स में दहशत फैल गई थी। कोर्ट की कार्यवाही तुरंत रोक दी गई और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। आपातकालीन सेवाओं ने घायलों को पीआईएमएस और पॉलीक्लिनिक अस्पताल पहुंचाया।

इस्लामाबाद पुलिस के आईजी अली नासिर रिजवी ने बताया कि धमाका सुबह 10:55 बजे कैंटीन के बेसमेंट में हुआ था। कई दिनों से गैस लीक की शिकायत थी, जो एयर कंडीशनिंग सिस्टम की मरम्मत के दौरान फट गया।

ज्यादातर घायल टेक्नीशियन थे। बम डिस्पोजल स्क्वॉड ने जांच की और बताया था इसमें कोई विस्फोटक शामिल नहीं था।

————————————–

ये खबर भी पढ़ें…

पाकिस्तान में आर्मी चीफ मुनीर प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति से ज्यादा ताकतवर: तीनों सेनाओं के मुखिया, परमाणु हथियार की कमांड मिलेगी; संसद के ऊपरी सदन से बिल पास

पाकिस्तान में आसिम मुनीर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी ज्यादा ताकतवर होने जा रहे हैं। उन्हें तीनों सेनाओं का चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (CDF) बनाया जा रहा है। यह पद मिलते ही उन्हें परमाणु हथियारों की कमांड मिल जाएगी। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments