भारतीय जनता पार्टी (BJP) देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी मानी जाती है. लोकसभा से लेकर कई राज्यों की विधानसभाओं में पार्टी का दबदबा है. ऐसे में यह सवाल लोगों के मन में अक्सर आता है कि पार्टी के सबसे बड़े नेता यानी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को कितनी सैलरी मिलती है? और उनके पास कौन-कौन सी सुविधाएं होती हैं?
सबसे पहले ये समझना जरूरी है कि भाजपा अध्यक्ष का पद सरकारी नहीं होता, यानी यह संवैधानिक पद नहीं है. इसलिए उन्हें सरकार की ओर से कोई तय सैलरी नहीं दी जाती. BJP अध्यक्ष को पार्टी खुद अपने फंड से वेतन और अन्य सुविधाएं देती है. हालांकि, पार्टी अध्यक्ष का पद इतना प्रभावशाली होता है कि उसकी तुलना किसी केंद्रीय मंत्री की ताकत से की जा सकती है. लेकिन सैलरी और भत्तों के मामले में फर्क जरूर है.
कितनी होती है सैलरी?
पार्टी की ओर से इस पर कोई आधिकारिक डेटा जारी नहीं किया गया है. लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को हर महीने 1 लाख रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक का मानदेय दिया जाता है. इसके अलावा अन्य खर्चों के लिए अलग से बजट दिया जाता है.
यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, IT से लेकर हिंदी टाइपिस्ट तक निकली भर्तियां
क्या-क्या मिलती हैं सुविधाएं?
BJP अध्यक्ष को सिर्फ सैलरी ही नहीं, कई अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं जो उनके काम को आसान बनाती हैं. पार्टी की तरफ से एक शानदार आवास दिया जाता है, जो पूरी तरह से सुसज्जित होता है. अध्यक्ष को पूरे समय सरकारी सुरक्षा और ड्राइवर समेत गाड़ी दी जाती है. Z कैटेगरी की सिक्योरिटी मिलती है.
देशभर में पार्टी के कामों के लिए होने वाले ट्रैवल, होटल, खानपान और अन्य खर्चों की जिम्मेदारी पार्टी उठाती है. कामकाज के लिए एक पूरा स्टाफ, पीए, सलाहकार और मीडिया टीम दी जाती है. फिलहाल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हैं.
यह भी पढ़ें: पंचायत सचिव को मिलती है इतनी सैलरी, जानिए इनके पास होते हैं कौन-कौन से काम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI