Saturday, August 16, 2025
HomeBreaking NewsBihar Weather: बिहार में भारी बारिश का अलर्ट! पश्चिम चंपारण, सिवान और गोपालगंज...

Bihar Weather: बिहार में भारी बारिश का अलर्ट! पश्चिम चंपारण, सिवान और गोपालगंज समेत 9 जिलों के लिए चेतावनी जारी


बिहार में बुधवार को भी ज्यादातर जिलो में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. आज भी उत्तर बिहार में अधिक वर्षा तो दक्षिण बिहार में बारिश कुछ कमजोर रहने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार आज बुधवार को उत्तर बिहार तथा दक्षिण बिहार के पूर्वी इलाके मिलाकर 9 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी है.

कई जिलों में भारी बारिश की प्रबल संभावना

इनमें पश्चिम चंपारण, सिवान और गोपालगंज में बहुत भारी बारिश की प्रबल संभावना है तो पूर्वी चंपारण, सारण, समस्तीपुर, खगड़िया, किशनगंज और मुंगेर में कई जगह पर भारी बारिश के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात की चेतावनी दी गई है. इन जिलों के कुछ-कुछ जगहों पर 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तेज हवा चलने का भी पूर्वानुमान है.

मौसम विभाग के जरिए देर रात 2:16 बजे से लेकर बुधवार सुबह 7:33 बजे के बीच के लिए पटना सहित 13 दिनों में वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इनमें अररिया, किशनगंज, सारण, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, पटना जिले के कुछ भाग, भोजपुर, औरंगाबाद,अरवल, गयाजी, जहानाबाद और सुपौल शामिल है. इन जिलों में सुबह से वर्षा दर्ज की गई.

इसके अलावा आज पूर्वी इलाके के भागलपुर, बांका, जमुई, पूर्णिया, कटिहार में भी अधिक वर्षा की संभावना है तो दक्षिण बिहार के नालंदा, नवादा, बेगूसराय, मे भी मध्यम स्तर की वर्षा की प्रबल संभावना है. बीते मंगलवार को सुबह में कम वर्षा दर्ज हुई, लेकिन शाम के बाद कई जिलों में बारिश हुई है. सोमवार को 12 बजे के बाद से मंगलवार के दिन 12 बजे तक के रिकॉर्ड में सबसे अधिक वर्षा नालंदा में 98.02 मिलीमीटर दर्ज की गई. 

वहीं दरभंगा मे 74.2 मिलीमीटर के साथ भारी बारिश हुई तो शेखपुरा 63.02, पूर्णिया 42, रोहतास 41.2, नवादा 37.4, गयाजी 33.02 , किशनगंज 36.4, सीतामढ़ी 32.8, अररिया 30.6, खगड़िया 26, भोजपुर 25.4, मधेपुरा 25.4 ,जहानाबाद 24.02 , शिवहर 23.4 मिलीमीटर के साथ मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गई.

सबसे अधिक तापमान नालंदा के राजगीर का

वहीं मंगलवार की सुबह से पूरे दिन तक वर्षा नहीं होने के कारण राज्य के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी देखी गई. सबसे अधिक तापमान नालंदा के राजगीर में 36.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो राजधानी पटना में एक डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 33.6 डिग्री तापमान रहा . मंगलवार को  औसत तापमान 33से 34 डिग्री के बीच रहा.

यह भी पढ़ें- बेतिया में शव का पैर पकड़ सीढ़ियों पर घसीटा, कांग्रेस बोली- बिहार में बहार है… AAP का भी हमला



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments