<p>बिहार में एनडीए की प्रचंड विजय के बाद नई सरकार के गठन की कवायद शुरू हो चुकी है। आज दिल्ली में बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और संगठन प्रभारी विनोद तावडे ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान तीनों नेताओं में बिहार के चुनावी नतीजे और सरकार गठन पर बातचीत हुई। इस बीच पटना से दिल्ली तक पॉलिटिकल कॉरिडोर में इस बात की चर्चा तेज है कि क्या नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे या फिर इस बार किसी नए चेहरे के सिर सत्ता का सेहरा सजेगा? कहां तो बीजेपी एक तरफ बिहार में सीएम की कोई वैकेंसी नहीं होने के दावे करती रही है लेकिन अब कहा ये जा रहा है कि पार्टी नीतीश के नाम पर आखिरी मुहर लगाने से बचती दिख रही है। ऐसे में सवाल ये कि क्या नीतीश कुमार दसवीं बार सीएम पद की शपथ ले पाएंगे या फिर बीजेपी कोई सरप्राइज देगी? बिहार में एनडीए की प्रचंड विजय के बाद नई सरकार के गठन की कवायद शुरू हो चुकी है। आज दिल्ली में बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और संगठन प्रभारी विनोद तावडे ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान तीनों नेताओं में बिहार के चुनावी नतीजे और सरकार गठन पर बातचीत हुई। इस बीच पटना से दिल्ली तक पॉलिटिकल कॉरिडोर में इस बात की चर्चा तेज है कि क्या नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे या फिर इस बार किसी नए चेहरे के सिर सत्ता का सेहरा सजेगा? कहां तो बीजेपी एक तरफ बिहार में सीएम की कोई वैकेंसी नहीं होने के दावे करती रही है लेकिन अब कहा ये जा रहा है कि पार्टी नीतीश के नाम पर आखिरी मुहर लगाने से बचती दिख रही है। ऐसे में सवाल ये कि क्या नीतीश कुमार दसवीं बार सीएम पद की शपथ ले पाएंगे या फिर बीजेपी कोई सरप्राइज देगी?</p>
Source link


