Monday, November 17, 2025
HomeराजनीतिBihar elections 2025: 'सिर्फ मुसलमानों का काम नहीं...', AIMIM की जीत पर...

Bihar elections 2025: ‘सिर्फ मुसलमानों का काम नहीं…’, AIMIM की जीत पर क्या बोल गए मौलाना शहाबुद्दीन रजवी



बिहार विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) ने शानदार प्रदर्शन कर 5 सीटों पर जीत हासिल की है. इस पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने बयान दिया है. उन्होंने IANS को एक दिए एक इंटरव्यू में कहा, ”AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार चुनाव में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. वह पिछले कुछ समय से सीमांचल में खास भूमिका निभा रहे हैं. हालांकि, भाजपा को रोकना सिर्फ़ मुसलमानों की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि खुद को धर्मनिरपेक्ष कहने वाली पार्टियों की भी जिम्मेदारी है कि वे भाजपा को रोकें.”

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम बताते हैं कि सीमांचल अब AIMIM का स्थायी और मजबूत राजनीतिक आधार बन चुका है. राज्य की 243 सीटों में पार्टी ने केवल 25 जगह मैदान में उतरकर भी 5 सीटों पर जीत दर्ज की. यह आंकड़ा छोटा लग सकता है, लेकिन इसका महत्व बहुत बड़ा है, क्योंकि इन 5 क्षेत्रों में AIMIM को गहरा जनसमर्थन मिला और यह साबित हो गया कि सीमांचल के वोटरों में पार्टी को लेकर भरोसा लगातार बढ़ रहा है. इनमें जोकीहाट, बहादुरगंज, कोचाधामन, अमौर और बायसी जैसी सीटें शामिल हैं, जहां मुरशिद आलम, तौसीफ आलम, सरवर आलम, अख्तरुल ईमान और गुलाम सरवर जैसी स्थानीय पहचान वाला नेतृत्व आसानी से जीत दर्ज करने में सफल रहा.

असदुद्दीन ओवैसी का खास संदेश

AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी  बिहार में मिली शानदार जीत से काफी खुश नजर आ रहे हैं. इस खास मौके पर उन्होंने रविवार (16 नवंबर 2025) को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि सीमांचल के मेरे भाइयों और बहनों, आप का शुक्रिया अदा करने के लिए इंशाअल्लाह मैं 21 और 22 नवंबर को मैं सीमांचल में रहूंगा.

ये भी पढ़ें: जिन सीटों पर महागठबंधन में आखिर तक चली खींचतान, उन सभी सीटों पर NDA ने लहाराया परचम





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments