Tuesday, July 8, 2025
Homeराजनीतिbihar assembly elections 2025 swami yo predication on nitish kumar bjp alliance...

bihar assembly elections 2025 swami yo predication on nitish kumar bjp alliance prashant kishor bihar politics


Swami Yo Prediction on Nitish Kumar: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, जो राजनीति की गरमाहट को और बढ़ा रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर उनके सहयोगी दलों में भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. सीएम नीतीश ने अपने राजनीतिक करियर में कई बार अपनी रणनीति बदली है, जिससे उनके फैसलों पर सवाल उठते रहे हैं. अब बड़ा सवाल ये है कि क्या इस बार के विधानसभा चुनाव से पहले वे भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़ देंगे या फिर बीजेपी के साथ गठबंधन करके राज्य में फिर से अपनी सरकार बनाएंगे. इसी बीच, स्वामी यो ने सीएम नीतीश को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है.

एक इंटरव्यू में स्वामी यो ने सीएम नीतीश कुमार और आगामी बिहार चुनाव को लेकर कहा, “फिलहाल किसी बड़े राजनीतिक बदलाव की संभावना नहीं दिख रही है. नीतीश कुमार भारतीय जनता पार्टी (BJP) का साथ छोड़ने वाले नहीं हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि वे अपने जीवन के चौथे चरण में प्रवेश कर चुके हैं और इस समय स्थिरता उनके लिए ज्यादा अहम है.”

स्वामी यो ने बीजेपी को लेकर किया बड़ा दावा

उन्होंने आगे कहा, “बिहार चुनाव इस बार बीजेपी के लिए एक सुनहरा अवसर हो सकता है. पार्टी राज्य के युवाओं को एकजुट करने में सफल हो सकती है. जनता पहले से ज्यादा सजग है और ऐसा लगता है कि इस बार बिहार एक सही और निर्णायक फैसला लेने जा रहा है. अभी के हालात को देखते हुए किसी बड़े बदलाव की संभावना नजर नहीं आ रही है.”

बिहार में तीसरे विकल्प की तलाश जारी

भारतीय जनता पार्टी इस बार बिहार में ‘मोदी मैजिक’ के साथ-साथ युवा वोटरों को साधने पर फोकस कर रही है. बेरोजगारी, विकास और जातीय जनगणना जैसे मुद्दों को केंद्र में रखकर पार्टी चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है. बिहार में तीसरे विकल्प की तलाश अभी भी जारी है. पिछले कुछ सालों में पप्पू यादव, प्रशांत किशोर जैसे नेताओं ने भी राज्य में राजनीतिक वैकल्पिक मंच खड़ा करने की कोशिश की है. हालांकि, इन प्रयासों को अभी तक संपूर्ण जनसमर्थन नहीं मिला है, लेकिन युवा और शहरी मतदाताओं में इनकी बातें सुनी जा रही हैं.

ये भी पढ़ें-

पुतिन ने चल दी नई चाल; ट्रंप की नाराजगी के बीच भारत संग कौन से प्लान पर काम कर रहा है रूस? जानें

 



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments