Monday, December 29, 2025
HomeखेलBhutan Spinner Sonam Yeshe Creates T20I History | Myanmar Match Record; 8...

Bhutan Spinner Sonam Yeshe Creates T20I History | Myanmar Match Record; 8 Wicket Haul | टी-20 मैच में 8 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना: भूटान के स्पिनर ने म्यांमार के खिलाफ किया कारनामा, 4 ओवर में 7 रन दिए


गेलेफू10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भूटान के स्पिनर सोनम येशे ने इतिहास रच दिया है। 22 साल के सोनम, टी-20 क्रिकेट के एक मैच में 8 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। येशे ने अपने कोटे के चार ओवर में 7 रन देकर 8 विकेट लिए। इसमें एक मेडन ओवर भी शामिल था। उनकी इकोनॉमी सिर्फ 1.75 रही।

सोनम ने म्यांमार के खिलाफ 26 दिसंबर को गेलेफू में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच में 8 विकेट झटके। भूटान क्रिकेट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- ‘यह यादगार स्पेल है। सोनम येशे का 4 ओवर में 8/7 का प्रदर्शन वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है।’

येशे का प्रदर्शन देखिए

2 गेंदबाज ले चुके हैं 7-7 विकेट टी-20 क्रिकेट में पहली बार किसी गेंदबाज ने एक मैच में 8 विकेट लिए हैं। इससे पहले नीदरलैंड के कोलिन एकरमैन ने 2019 और अफगानिस्तान के तस्कीन अहमद ने 2025 में एक मैच में 7-7 विकेट लिए थे। वहीं, टी-20 इंटरनेशनल में भी दो गेंदबाज 7-7 विकेट ले चुके हैं।

  • मलेशिया के सयाजरुल इद्रुस ने 2023 में चीन के खिलाफ 8 रन देकर 7 विकेट लिए थे।
  • बहरीन के अली दाऊद ने 2025 में भूटान के खिलाफ 19 रन देकर 7 विकेट लिए थे।

भूटान ने म्यांमार को 82 रन से हराया सोनम येशे की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भूटान ने म्यांमार को 128 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 45 रन पर ऑलआउट कर दिया। भूटान ने यह मैच 82 रन से जीत लिया। पांच मैचों की टी20 सीरीज में भूटान फिलहाल 4-0 से आगे है। इस सीरीज में सोनम येशे अब तक 4 मैचों में 12 विकेट ले चुके हैं। सीरीज का आखिरी मुकाबला सोमवार को खेला जाएगा।

सोनम येशे के बारे में जानिए सोनम येशे ने जुलाई 2022 में मलेशिया के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। तब से अब तक उन्होंने 34 मैचों की 33 पारियों में 37 विकेट लिए हैं। उनका औसत 17.37 और इकोनॉमी 5.69 है। उनके नाम टी20 क्रिकेट में एक चार विकेट और एक पांच विकेट हॉल भी दर्ज है।

—————————–

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments