Friday, July 25, 2025
Homeअंतर्राष्ट्रीय समाचारBenjamin Netanyahu Assassination Conspiracy; Shin Bet | Tel Aviv | नेतन्याहू के...

Benjamin Netanyahu Assassination Conspiracy; Shin Bet | Tel Aviv | नेतन्याहू के कत्ल की साजिश में 70 वर्षीय महिला गिरफ्तार: IED ब्लास्ट की प्लानिंग कर रही थी; दो हफ्ते पहले भी गिरफ्तार हुई थी


तेल अवीव3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
नेतन्याहू पर पिछले साल अक्टूबर में भी हमला हुआ था। - Dainik Bhaskar

नेतन्याहू पर पिछले साल अक्टूबर में भी हमला हुआ था।

इजराइल की सुरक्षा एजेंसी शिन बेट ने बुधवार को एक 70 साल की बुजुर्ग महिला को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की हत्या की साजिश करने के शक में गिरफ्तार किया है।

इजराइली पब्लिक ब्रॉडकास्टर KAN के मुताबिक, महिला पर आरोप है कि वह IED ब्लास्ट के जरिए नेतन्याहू पर हमला करने की प्लानिंग कर रही थी।

KAN ने बताया कि गुरुवार को महिला के खिलाफ अपराध की साजिश रचने और आतंकी कार्रवाई करने की साजिश के आरोप में चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

रिपोर्ट के मुताबिक, महिला को दो हफ्ते पहले भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उसे कुछ शर्तों के साथ रिहा कर दिया गया। इन शर्तों में उसे सभी सरकारी संस्थानों में एंट्री करने और प्रधानमंत्री के करीब जाने से प्रतिबंधित किया गया था।

महिला की जानकारी सीक्रेट रखी गई थी

पुलिस के मुताबिक, यह महिला “जानी-मानी सरकार विरोधी प्रदर्शनकारी” है। उसने अन्य प्रदर्शनकारियों से हथियार हासिल करने और प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी लेने की कोशिश की थी।

कोर्ट के आदेश से महिला की पहचान को सीक्रेट रखा गया था, लेकिन जांचकर्ताओं की अपील पर बुधवार को गोपनीयता का आदेश हटा लिया गया, जिससे उसके खिलाफ मामले सार्वजनिक हुए।

जांच पूरी होने के बाद, पुलिस ने बताया कि स्टेट अटॉर्नी ऑफिस और सरकारी वकील को आगे की कार्रवाई और चार्जशीट के लिए जरूरी दस्तावेज सौंप दिए गए हैं।

नेतन्याहू 1996 में पहली बार इजराइल के प्रधानमंत्री बने थे। उन्हें इजराइल की प्रधानमंत्री बने 18 साल से हो चुके हैं।

नेतन्याहू 1996 में पहली बार इजराइल के प्रधानमंत्री बने थे। उन्हें इजराइल की प्रधानमंत्री बने 18 साल से हो चुके हैं।

पिछले साल भी हमला हुआ था

यह पहली बार नहीं है जब इजराइली पीएम पर हमला हुआ है। पिछले साल अक्टूबर पर नेतन्याहू के सीजेरिया स्थित घर पर फिर से हमला हुआ था।

नेतन्याहू के घर की तरफ 2 फ्लेयर्स (आग के गोले) दागे गए, जो घर के आंगन में गिरे थे। हमले के वक्त नेतन्याहू और उनका परिवार परिवार घर पर नहीं थे।

इससे पहले भी नेतन्याहू के घर पर हिजबुल्लाह ने हमला किया था। तब एक ड्रोन नेतन्याहू के घर के पास एक इमारत पर गिरा था। उस समय भी नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा घर पर नहीं थे।

इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के आवास की तस्वीर। (फाइल इमेज)

इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू के आवास की तस्वीर। (फाइल इमेज)

————————————-

यह खबर भी पढ़ें…

मंडे मेगा स्टोरी- सेक्स टेप लीक, तो रोने लगे नेतन्याहू:बड़े भाई की मौत से चमकी पॉलिटिक्स; ईरान से पहले इजराइली पीएम 6 जंगों में शामिल

तेल अवीव की गलियों में पैदा हुए, सेना में दुश्मनों से लड़े, फिर MIT में पढ़े और तीन शादियां कीं। सेक्स टेप लीक हुआ तो टीवी पर रो पड़े, लेकिन सत्ता की कुर्सी से नहीं हिले।

आज मिडिल ईस्ट जंग की आग में जल रहा है, तो इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू इसके सबसे ताकतवर किरदार हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments