Sunday, August 17, 2025
HomeखेलBCCI changed the rules for domestic cricket | BCCI ने डोमेस्टिक क्रिकेट...

BCCI changed the rules for domestic cricket | BCCI ने डोमेस्टिक क्रिकेट के लिए नियम बदले: गंभीर चोट पर लाइक-फॉर-लाइक रिप्लेसमेंट मिलेगा; पंत-वोक्स की चोटों के बाद बदलाव


स्पोर्ट्स डेस्क3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में ऋषभ पंत को चौथ टेस्ट में बॉल लग गई थी। - Dainik Bhaskar

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में ऋषभ पंत को चौथ टेस्ट में बॉल लग गई थी।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने प्लेइंग कंडीशंस में बदलाव करते हुए आने वाले घरेलू सीजन में मल्टी-डे क्रिकेट (लंबे फॉर्मेट) में इंजरी रिप्लेसमेंट की इजाजत दे दी है। यह आइडिया इंग्लैंड में हाल ही में हुई एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज में ऋषभ पंत को चोट लगने के बाद से लिया गया है।

क्या हैं नया नियम नए नियम के मुताबिक,

QuoteImage

अगर किसी खिलाड़ी को मैच के दौरान गंभीर चोट लगती है, तो गंभीर चोट रिप्लेसमेंट की अनुमति दी जा सकती है। यह चोट खेल के दौरान और मैदान के अंदर ही होनी चाहिए।

QuoteImage

इस बदलाव पर कई प्लेयर्स की अलग-अलग राय है। इंग्लिश टेस्ट कैप्टन बेन स्टोक्स ने इसे मजाक बताया, वहीं गौतम गंभीर ने इसका स्वागत किया। भारत के ऋषभ पंत और इंग्लैंड के क्रिस वोक्स दोनों को चौथे और पांचवें टेस्ट में गंभीर चोट लगी थी, जिसके बाद वे मैच में भाग नहीं ले पाए थे।

पंत को वोक्स की स्लोअर यॉर्कर दाहिने पैर में लगी थी।

पंत को वोक्स की स्लोअर यॉर्कर दाहिने पैर में लगी थी।

पंत को वोक्स की स्लोअर यॉर्कर दाहिने पैर में लगी थी।

पंत को वोक्स की स्लोअर यॉर्कर दाहिने पैर में लगी थी।

कनक्शन जैसा रूल BCCI ने 2025-26 सीजन के मल्टी-डे क्रिकेट में इस नए नियम को शामिल किया है। इसे सीरियस इंजरी रिप्लेसमेंट नाम दिया गया है। यह नियम कन्कशन रिप्लेसमेंट (सिर पर चोट) के जैसा ही है। इसके अलावा कुछ और बदलाव भी हुए हैं, जैसे कि जानबूझकर शॉर्ट रन और रिटायरिंग बैट्समैन।

ICC की मंजूरी नहीं ऋषभ पंत (फ्रैक्चर पैर) और क्रिस वोक्स (कंधा डिस्लोकेशन) चौथे और पांचवें टेस्ट में दर्द के बावजूद थोड़ी देर खेले लेकिन जारी नहीं रख पाए। इसी वजह से इस नियम की जरूरत महसूस की गई। हालांकि, ICC ने अभी इसे मंजूरी नहीं दी है।

मैं इसके पक्ष में हूं- गंभीर ऋषभ पंत की चोट के बाद हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा,

QuoteImage

मैं बिल्कुल इसके पक्ष में हूँ। अगर अंपायर और मैच रेफरी को लगे कि चोट गंभीर है, तो सब्स्टीट्यूट देना बहुत ज़रूरी है। इसमें कोई बुराई नहीं है, खासकर ऐसी सीरीज में जहां पहले तीन टेस्ट कड़े मुकाबले रहे हों। सोचिए हमें 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ता तो कितना दुर्भाग्यपूर्ण होता।

QuoteImage

यह बिल्कुल मजाक है- बेन स्टोक्स ओवल टेस्ट में जब वोक्स का कंधा उतर गया तब ​​​​​इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा,

QuoteImage

यह बिल्कुल मजाक है। इससे टीमें कमजोरियां ढूंढ लेंगी। आप जब 11 चुनते हैं तो चोट भी खेल का हिस्सा है। मैं कन्कशन रिप्लेसमेंट समझता हूं, क्योंकि उसमें प्लेयर की सुरक्षा की बात है। लेकिन इंजरी रिप्लेसमेंट पर बात बंद होनी चाहिए। मुझे MRI में डाल दो तो तुरंत कोई और खिलाड़ी रिप्लेस हो सकता है।

QuoteImage

BCCI ने अंपायरों की चल रही वर्कशॉप में जानकारी दी नए प्लेइंग कंडीशंस की जानकारी BCCI ने अहमदाबाद में अंपायरों की चल रही वर्कशॉप में दी। BCCI ने साफ किया है कि यह नियम सफेद गेंद क्रिकेट (सैयद मुश्ताक अली, विजय हजारे) में लागू नहीं होगा। IPL में यह लागू होगा या नहीं, यह अभी तय नहीं है। लेकिन CK नायडू ट्रॉफी (U-19 मल्टी-डे टूर्नामेंट) में यह लागू रहेगा।

पांचवें टेस्ट में क्रिस वोक्स के कंधे में चोट लगी थी। इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था।

पांचवें टेस्ट में क्रिस वोक्स के कंधे में चोट लगी थी। इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था।

नीचे बदले हुए नियम के बारे में विस्तार से जानिए

  • अगर खिलाड़ी को मैच के दौरान गंभीर चोट लगती है तो रिप्लेसमेंट दिया जाएगा अगर चोट किसी भी प्लेयर्स को मैदान के अंदर लगेगी तो इसका रिप्लेसमेंट दिया जा सकेगा। इसमें कोई प्लेयर बॉल लगने से, फ्रैक्चर और डिस्लोकेशन से चोटिल हुआ हो। चोट इतनी गंभीर हो कि खिलाड़ी मैच में आगे भाग न ले सके। तब उस खिलाड़ी को नया रिप्लेसमेंट दिया जाएगा।
  • ऑन-फील्ड अंपायर गंभीर चोट का आकलन करेंगे ग्राउंड में मौजूद ऑनफील्ड अंपायर गंभीर चोट का आकलन करेंगे और रिप्लेसमेंट की इजाजत देंगे। वे मैच रेफरी और डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं।
  • टीम मैनेजर को मैच रेफरी को एक फॉर्म देना होगा जिसमें चोटिल खिलाड़ी का नाम, चोट कब और कैसे लगी, और यह पुष्टि हो कि वह आगे नहीं खेल सकता। रिप्लेसमेंट खिलाड़ी का नाम, जो लाइक फॉर लाइक (समान भूमिका वाला) होना चाहिए।
  • टॉस के समय सब्स्टीट्यूट लिस्ट देनी होगी रिप्लेसमेंट केवल उन्हीं खिलाड़ियों में से चुना जाएगा जो टॉस के समय बतौर सब्स्टीट्यूट नामित किए गए हों। सिर्फ विकेटकीपर की गंभीर चोट की स्थिति में बाहर से कीपर बुलाने की अनुमति होगी, अगर सब्स्टीट्यूट में कोई कीपर न हो। मैच रेफरी रिप्लेसमेंट की अनुमति तभी देंगे जब उन्हें लगे कि नया खिलाड़ी टीम को अनुचित फायदा नहीं देगा।
  • मैच रेफरी का फैसला आखिरी होगा मैच रेफरी का फैसला आखिरी होगा, किसी टीम को अपील का हक़ नहीं होगा। रिप्लेसमेंट खिलाड़ी को वही पेनल्टी, वार्निंग या टाइम आउट लागू रहेंगे जो चोटिल खिलाड़ी पर थे। एक बार रिप्लेसमेंट मान्य हो गया तो चोटिल खिलाड़ी मैच में दोबारा नहीं लौट सकेगा। दोनों खिलाड़ी (चोटिल और रिप्लेसमेंट) रिकॉर्ड और आंकड़ों में मैच खेले माने जाएंगे।

जानबूझकर शार्ट रन नियम अगर बल्लेबाज जानबूझकर ग्राउंड पूरा न छुए और रन बनाने का ढोंग करे, तो उसे जानबूझकर शार्ट रन माना जाएगा। बल्लेबाज अगर रन बीच में छोड़ दे लेकिन धोखा देने का इरादा न हो तो उसे मान्य किया जाएगा। ऐसे में फील्डिंग कप्तान से पूछा जाएगा कि अगली गेंद कौन सा बल्लेबाज खेलेगा।

अगर बल्लेबाज जानबूझकर ग्राउंड पूरा न छुएगा तो इसे शॉर्ट रन माना जाएगा।

अगर बल्लेबाज जानबूझकर ग्राउंड पूरा न छुएगा तो इसे शॉर्ट रन माना जाएगा।

रिटायरिंग बैट्समैन नियम अगर कोई बल्लेबाज बिना गंभीर कारण मैदान छोड़ता है, तो उसे रिटायर्ड आउट माना जाएगा। इसका मतलब वह दोबारा बल्लेबाजी करने नहीं लौट सकता, चाहे विपक्षी कप्तान मान भी जाए।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments