Sunday, December 28, 2025
HomeखेलBCCI Budget 2025-26: Revenue Estimated at ₹8,963 Crore Despite Dream11 Exit |...

BCCI Budget 2025-26: Revenue Estimated at ₹8,963 Crore Despite Dream11 Exit | ड्रीम-11 हटने के बावजूद BCCI की कमाई पर असर नहीं: FY26 में कमाई ₹8,963 करोड़ रहने का अनुमान, ₹1,500 करोड़ सिर्फ ब्याज से मिले


  • Hindi News
  • Business
  • BCCI Budget 2025 26: Revenue Estimated At ₹8,963 Crore Despite Dream11 Exit

नई दिल्ली10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

BCCI ने ड्रीम-11 के स्पॉन्सरशिप से बाहर होने और ICC से मिलने वाले रेवेन्यू में कमी के बावजूद अपनी फाइनेंशियल कंडीशन मजबूत रखी है। अपेक्स काउंसिल की मीटिंग में प्रेजेंट किए गए ड्राफ्ट बजट के मुताबिक, FY 2025-2026 के लिए बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) की कुल इनकम ₹8,963 करोड़ रहने का अनुमान है।

ड्रीम-11 ने अगस्त में अपनी ₹358 करोड़ की जर्सी स्पॉन्सरशिप डील खत्म कर दी थी। वजह थी सरकार का प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑफ ऑनलाइन गेमिंग एक्ट 2025, जिसने रियल मनी गेमिंग (RMG) पर बैन लगा दिया। ड्रीम-11 का बिजनेस इसी पर टिका था, इसलिए डील खत्म करना जरूरी हो गया था।

BCCI पर ICC रेवेन्यू में कमी का असर नहीं

BCCI को ICC से 38.5% शेयर मिलता है। इस साल ICC इवेंट्स से कम रेवेन्यू आने की वजह से कुल इनकम पिछले साल से कम रहने का अनुमान है, लेकिन BCCI ने इसे बैलेंस कर लिया है।

BCCI की नई स्पॉन्सरशिप डील्स से भरपाई

ड्रीम-11 के बाहर होने के बाद BCCI ने एडिडास के साथ हायर वैल्यूएशन में जर्सी स्पॉन्सरशिप डील साइन की है। अपोलो टायर्स के साथ भी अलग से डील हुई।

अपेक्स काउंसिल नोट के मुताबिक, ड्रीम-11 जैसे स्पॉन्सर्स के बाहर होने के बावजूद BCCI ने हायर वैल्यूएशन में नई जर्सी स्पॉन्सरशिप डील अगले 2.5 साल के लिए सिक्योर कर ली है।

बोर्ड के जनरल फंड और सरप्लस में बढ़ोतरी

FY 2024-2025 में BCCI का जनरल फंड ₹7,988 करोड़ से बढ़कर ₹11,346 करोड़ हो गया। वहीं सरप्लस ₹3,358 करोड़ रहा। मजबूत ट्रेजरी मैनेजमेंट की वजह से इंटरेस्ट इनकम भी बढ़ी है।

चुनौतियों के बावजूद BCCI की ग्रोथ जारी

BCCI IPL, इंटरनेशनल मैच, ICC शेयर और स्पॉन्सरशिप से मजबूत रेवेन्यू स्ट्रीम्स पर निर्भर है। मजबूत फाइनेंशियल मैनेजमेंट की वजह से चुनौतियों के बावजूद BCCI की ग्रोथ जारी है।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments