Friday, September 5, 2025
Homeअर्थव्यवस्थाBank Holiday Tomorrow: क्या 5 सितंबर को बंद रहेंगे बैंक? जान लें...

Bank Holiday Tomorrow: क्या 5 सितंबर को बंद रहेंगे बैंक? जान लें ये अपडेट, इस महीने छुट्टियों की देखें पूरी लिस्ट


देशभर में बैंकों में स्थानीय स्तर पर विशेष दिवस या त्योहार के मुताबिक बैंकों में छुट्टियां होती हैं।- India TV Paisa

Photo:INDIA TV देशभर में बैंकों में स्थानीय स्तर पर विशेष दिवस या त्योहार के मुताबिक बैंकों में छुट्टियां होती हैं।

अगर आपको कल यानी 5 सितंबर को बैंक से जुड़ा कोई काम है तो यह जान लीजिए कि देश के कई स्थानों पर ईद-ए-मिलाद/मिलाद-उन-नबी और थिरुवोणम (ओणम) त्योहार की वजह से सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के बैंक बंद भी मिल सकते हैं। आरबीआई की छु्ट्टियों के कैलेंडर से यह पता चलता है। ऐसे में बैंक से जुड़ा आपका काम-काज प्रभावित हो सकता है। ईद-ए-मिलाद उन-नबी, जिसे मिलाद-ए-शरीफ या बारा वफात भी कहा जाता है, मुस्लिम समुदाय के लिए बेहद खास दिन है। इसे पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन की याद में मनाया जाता है, जबकि थिरुवोणम यानी ओणम त्योहार केरल का सबसे बड़ा त्योहार है।

सितंबर में बैंकों में कब और कहां रहेंगी छुट्टियां

5 सितंबर, 2025 शुक्रवार

ईद-ए-मिलाद/मिलाद-उन-नबी या ईद-ए-मिलाद (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन) (बारा वफ़ात)/थिरुवोनम/मिलाद-ए-शेरिफ़ के मौके पर अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रांची, श्रीनगर, विजयवाड़ा में बैंक बंद रहेंगे।

6 सितंबर, 2025 शनिवार

ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी)/इंद्रजात्रा के अवसर पर गंगटोक, जम्मू, रायपुर, श्रीनगर में छुट्टी रहेगी।

12 सितंबर, 2025 शुक्रवार

नवरात्र स्थापना के चलते जयपुर, जम्मू, श्रीनगर में बैंकों में छुट्टी

22 सितंबर 2025 सोमवार

नवरात्र स्थापना पर जयपुर में छुट्टी

23 सितंबर, 2025 मंगलवार

महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन है। इस मौके पर अगरतला, गुवाहाटी, कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे।

29 सितंबर, 2025 सोमवार

महा सप्तमी/दुर्गा पूजा के मौके पर अगरतला, गुवाहाटी, कोलकाता, इंफाल में छुट्टी

30 सितंबर, 2025 मंगलवार

महा अष्टमी/दुर्गा अष्टमी/दुर्गा पूजा के मौके पर भुवनेश्वर, जयपुर, पटना, रांची में बंद

ये बैंकिंग सेवाएं छुट्टियों के बावजूद रहेंगे उपलब्ध

बैंक शाखाओं के बंद होने के बावजूद, आवश्यक वित्तीय सेवाएं, डिजिटल और स्वयं-सेवा प्लेटफॉर्म के जरिये उपलब्ध रहेंगी। इनमें  फंड ट्रांसफर, बैंलेंस राशि पूछताछ बिल भुगतान के लिए ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग, एनईएफटी और आरटीजीएस सेवाएं (परिचालन समय के अनुसार), एटीएम निकासी और कार्ड लेनदेन कर सकेंगे। इसके अलावा, चेकबुक, डिमांड ड्राफ्ट और खाता-संबंधी सेवाओं के लिए ऑनलाइन रिक्वेस्ट किया जा सकता है। 

Latest Business News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments