Tuesday, August 19, 2025
Homeअर्थव्यवस्थाBank Holiday: आज जन्माष्टमी की है छुट्टी, जानें किन राज्यों में खुले...

Bank Holiday: आज जन्माष्टमी की है छुट्टी, जानें किन राज्यों में खुले रहेंगे, किन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक


किन राज्यों में आज बैंकों में है छुट्टी- India TV Paisa

Photo:FILE PHOTO (ANI) किन राज्यों में आज बैंकों में है छुट्टी

दिल्ली: जन्माष्टमी आज मनाई जा रही है और इसे लेकर कई संस्थानों में छुट्टी की घोषणा की गई है। वहीं बैंकों की होलिडे में भी इस दिन छुट्टी शामिल है लेकिन कई राज्यों में आज भी बैंक खुले रहेंगे, वहीं कुछ राज्यों में बैंकों  में भी छुट्टी रहेगी। जिन राज्यों के बैंकों में आज छुट्टी नहीं है वहां आज बैंक सामान्य तौर पर काम करेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई के हॉलीडे कैलेंडर के मुताबिक अगस्त 2025 में बैंकों में कुल 15 छुट्टियां घोषित हैं,  जिनमें स्वतंत्रता दिवस, गणेश चतुर्थी और जन्माष्टमी जैसे पर्व शामिल हैं। साथ ही, हर रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार (9 और 23 अगस्त) को भी सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। 

आज कहां बंद, कहां खुले रहेंगे बैंक?

आज जन्माष्टमी (16 अगस्त)  के दिन दिल्ली, मुंबई, कर्नाटक, केरल, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, गोवा,हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, असम, त्रिपुरा, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश, में सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक खुले रहेंगे।

वहीं गुजरात, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, सिक्किम, तेलंगाना, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, जम्मू, श्रीनगर और चंडीगढ़ में सभी बैंकों में छुट्टियां रहेंगी।  

किन राज्यों में बैंकों में कब कब है छुट्टी

16 अगस्त (शनिवार): अहमदाबाद, हैदराबाद, जयपुर, लखनऊ, पटना, शिलांग, श्रीनगर, गंगटोक समेत 18 शहरों में जन्माष्टमी/कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।

19 अगस्त (मंगलवार): अगरतला (त्रिपुरा) में महाराजा बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर के जन्मदिन के अवसर पर बैंकों में छुट्टी रहेगी।

25 अगस्त (सोमवार): गुवाहाटी (असम) में श्रीमंत शंकरदेव की तिरुभाव तिथि के कारण बैंक बंद रहेंगे।

27 अगस्त (बुधवार): मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, भुवनेश्वर, पणजी, हैदराबाद और अहमदाबाद में गणेश चतुर्थी के कारण बैंकों में अवकाश रहेगा।

28 अगस्त (गुरुवार): भुवनेश्वर (ओडिशा) में नुआखाई और पणजी (गोवा) में गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन का अवकाश है।

इसके साध ही राज्यों में स्थानीय त्योहारों के आधार पर अवकाश अलग-अलग हो सकते हैं। इसके लिए अपने स्थानीय बैंक शाखा से पुष्टि जरूर कर लें।

छुट्टियों में भी ये सेवाएं रहेंगे जारी

डिजिटल सेवाएं, जैसे नेट बैंकिंग, मोबाइल ऐप, UPI लेनदेन और ATM सेवाएं अवकाश में भी उपलब्ध रहेंगी।

चेक प्रोसेसिंग की सेवा, नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत चेक, डिमांड ड्राफ्ट जैसे लेनदेन छुट्टियों के दिन प्रोसेस नहीं होंगे।

ये काम कर लें 


लंबे सप्ताहांत (जैसे 9-10 अगस्त या 23-24 अगस्त) और त्योहारी सीजन को देखते हुए जरूरी लेनदेन, जैसे चेक जमा करना, नकद निकासी, या बड़े ट्रांजैक्शन पहले ही पूरे कर लें। एटीएम में कैश की कमी या तकनीकी दिक्कतों का सामना न हो, इसलिए जरूरी कामों के लिए ऑनलाइन विकल्पों को प्राथमिकता दें। हालांकि छुट्टियों को लेकर परेशानी की बात नहीं, क्योंकि एटीएम मशीनें 24 घंटे खुली रहती हैं और आप एटीएम से कैश निकालने के साथ बैलेंस चेक सहित दी गई सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। 

Latest Business News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments