नई दिल्ली2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने भारत में खेलने से मना कर दिया है।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की टी-20 वर्ल्ड कप के वेन्यू बदलने की मांग खारिज कर दी है। ICC ने साफ किया कि वर्ल्ड कप के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं होगा। न्यूज एजेंसी ANI ने X पर ICC के हवाले से यह खबर दी। हालांकि, बाद में इस पोस्ट को डिलीट किया और ICC सूत्रों के हवाले से यह जानकारी देते हुए दूसरा पोस्ट किया।
ANI के अनुसार ICC ने इंटरनेशनल एक्सपर्ट की जांच में पाया कि बांग्लादेश टीम और अधिकारियों को भारत में कोई खतरा नहीं है। खासतौर पर कोलकाता और मुंबई में बांग्लादेश के तय मुकाबलों को लेकर जोखिम को सुरक्षा इंतजामों से संभाला जा सकता है।

वर्ल्ड कप पर ICC का नजरिया 5 पॉइंट्स में
- शेड्यूल तय, कोई बदलाव नहीं होगा ICC ने कहा कि T20 वर्ल्ड कप 2026 का मैच शेड्यूल पहले ही जारी किया जा चुका है और सभी भाग लेने वाली टीमों से नियमों के तहत अपनी जिम्मेदारियां निभाने की उम्मीद है। ICC ने यह भी दोहराया कि उसकी स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
- खतरे को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स खारिज ICC ने कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने कंटिन्जेंसी प्लानिंग (आपात योजना) को वास्तविक खतरे के रूप में पेश किया, जो सही नहीं है। संभावित परिस्थितियों पर पहले से योजना बनाना एक सामान्य और पेशेवर प्रक्रिया है, ताकि हर स्थिति के लिए तैयारी रहे, भले ही उसकी संभावना बहुत कम क्यों न हो। इन परिकल्पनाओं को किसी तरह का आदेश या निष्कर्ष नहीं माना जाना चाहिए।
- BCCI और प्रशासन पर भरोसा ICC ने भारत में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और स्थानीय प्रशासन पर पूरा भरोसा जताया। ICC के मुताबिक, भारत का रिकॉर्ड बड़े अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों को सुरक्षित तरीके से कराने का मजबूत रहा है।
- टीम सिलेक्शन पर कोई शर्त नहीं रखीICC ने यह भी स्पष्ट किया कि उसने कभी यह नहीं कहा कि किसी टीम को सुरक्षा कारणों से खिलाड़ियों को चुनना या बाहर करना चाहिए, दर्शकों को राष्ट्रीय रंग पहनने से रोका जाए या किसी देश की घरेलू लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बदलाव किया जाए।
- सुरक्षा की लगातार समीक्षा की जा रही ICC ने बताया कि T20 वर्ल्ड कप 2026 की सुरक्षा योजना की लगातार समीक्षा की जा रही है। इस प्रक्रिया में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड समेत सभी सदस्य बोर्डों से सलाह ली जा रही है। ICC ने कहा कि जरूरत पड़ने पर सुरक्षा इंतजाम और मजबूत करने के लिए वह सुझावों और संवाद के लिए खुला है।
मुस्तफिजुर रहमान को IPL से बाहर करने पर विवाद
16 दिसंबर को IPL मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपए में खरीदा था। इसके बाद बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के कारण भारत में मुस्तफिजुर का विरोध होने लगा। अब तक वहां 6 हिंदुओं की हत्या कर दी गई है। बाद में BCCI ने मुस्तफिजुर को IPL खेलने की अनुमति नहीं दी और 3 जनवरी को KKR ने उन्हें रिलीज कर दिया।

बांग्लादेश ने IPL प्रसारण पर बैन लगाया
KKR से मुस्तफिजुर को रिलीज किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और वहां की सरकार ने IPL के प्रसारण पर बैन लगा दिया। साथ ही भारत में वर्ल्ड कप मैच खेलने से भी इनकार कर दिया और ICC को वेन्यू बदलने के लिए ई-मेल भेजा था।
ग्रुप-सी में है बांग्लादेश
टी-20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को ग्रुप-सी में रखा गया है। टीम 7 फरवरी को वेस्टइंडीज, 9 फरवरी को इटली और 14 फरवरी को इंग्लैंड से भिड़ने वाली हैं। तीनों मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाने हैं। वहीं टीम का आखिरी ग्रुप स्टेज मैच 17 फरवरी को मुंबई में नेपाल से होना है।




