Tuesday, December 30, 2025
Homeअंतर्राष्ट्रीय समाचारBangladesh Violence LIVE Photos Update; Sharif Osman Hadi | Sheikh Hasina -...

Bangladesh Violence LIVE Photos Update; Sharif Osman Hadi | Sheikh Hasina – Dhaka News | बांग्लादेश हिंसा- 2 न्यूज चैनल्स, अवामी लीग के ऑफिस फूंके: शेख हसीना विरोधी नेता हादी की मौत के बाद हिंसा, हिंदू युवक को जलाया


ढाका15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
नेता उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश के कई शहरों में हिंसा भड़क गई है। हादी को 12 दिसंबर को सिर में गोली मारी गई थी। - Dainik Bhaskar

नेता उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश के कई शहरों में हिंसा भड़क गई है। हादी को 12 दिसंबर को सिर में गोली मारी गई थी।

बांग्लादेश में शेख हसीना के विरोधी नेता उस्मान हादी की मौत के बाद हिंसा भड़क गई है। प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार देर रात देश के सबसे बड़े अखबार डेली स्टार और प्रोथोम अलो के ऑफिस में जबरन घुसकर तोड़फोड़ और आगजनी की।

इसके अलावा पूर्व राष्ट्रपति शेख मुजीबुर्रहमान के आवास में भी तोड़फोड़ की गई है और शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के ऑफिस को भी जला दिया गया है।

उस्मान हादी शेख हसीना के खिलाफ जुलाई 2024 में हुए छात्र आंदोलन के प्रमुख नेताओं में से एक थे। उन्हें 12 दिसंबर को चुनाव प्रचार के दौरान सिर में गोली मारी गई थी। इसके बाद उन्हें बेहतर उपचार के लिए सिंगापुर ले जाया गया था। 6 दिन बाद उनकी मौत हो गई।

हिंदू युवक की मॉब लिंचिंग, शव को पेड़ पर लटकाकर जलाया

बीबीसी बांग्ला की रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश में धर्म का अपमान करने के आरोप में एक हिंदू युवक को पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद उसके शव को नग्न करके एक पेड़ से लटका कर आग लगा दी। पुलिस ने मृतक की पहचान दीपू चंद्र दास के रूप में की है

पुलिस ने बताया कि यह घटना गुरुवार रात भालुका में हुई। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लोग ‘अल्लाह-हू-अकबर’ के नारे लगाते दिख रहे हैं।

हिंसा की तस्वीरें देखें…

बांग्लादेश में लोगों ने एक हिंदू युवक को पीट-पीटकर मार डाला।

बांग्लादेश में लोगों ने एक हिंदू युवक को पीट-पीटकर मार डाला।

युवक को नग्न करके फांसी पर टांग दिया गया।

युवक को नग्न करके फांसी पर टांग दिया गया।

हादी की मौत के बाद प्रदर्शनकारियों ने देश के सबसे बड़े अखबार डेली स्टार के ऑफिस में आग लगा दिया।

हादी की मौत के बाद प्रदर्शनकारियों ने देश के सबसे बड़े अखबार डेली स्टार के ऑफिस में आग लगा दिया।

आग लगाने के बाद करीब 25 पत्रकार 3 घंटे तक डेली स्टार ऑफिस के अंदर फंस गए थे।

आग लगाने के बाद करीब 25 पत्रकार 3 घंटे तक डेली स्टार ऑफिस के अंदर फंस गए थे।

प्रदर्शनकारियों ने सांस्कृतिक संगठन, छायानोट भवन पर हमला किया। बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ की और इसे आग लगा दिया।

प्रदर्शनकारियों ने सांस्कृतिक संगठन, छायानोट भवन पर हमला किया। बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ की और इसे आग लगा दिया।

प्रदर्शनकारियों ने "तुम कौन हो, मैं कौन हूं, हादी, हादी" जैसे नारे लगाए।

प्रदर्शनकारियों ने “तुम कौन हो, मैं कौन हूं, हादी, हादी” जैसे नारे लगाए।

हादी की मौत के लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया।

हादी की मौत के लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारी सड़क पर मार्च निकालते नजर आए।

प्रदर्शनकारी सड़क पर मार्च निकालते नजर आए।

ढाका विश्वविद्यालय परिसर के पास चौराहे पर सैकड़ों छात्र और लोग जमा हो गए।

ढाका विश्वविद्यालय परिसर के पास चौराहे पर सैकड़ों छात्र और लोग जमा हो गए।

प्रदर्शन के दौरान हादी की तस्वीर दिखाते हुए महिला।

प्रदर्शन के दौरान हादी की तस्वीर दिखाते हुए महिला।

बांग्लादेश से जुड़ीं अपडेट्स के लिए नीचे लाइव लिंक से गुजर जाइये…

लाइव अपडेट्स

16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भास्कर रिपोर्टर वैभव पलनीटकर ने बांग्लादेश के हालात बताए

36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शेख मुजीबुर रहमान के हॉल का नाम बदला, हादी पर रखा

ढाका यूनिवर्सिटी में शेख मुजीबुर रहमान हॉल के आयोजकों ने इसका नाम बदलकर ‘शहीद उस्मान हादी हॉल ‘ कर दिया है और इस नाम के पोस्टर भी लगा दिए हैं।

शरीफ उस्मान बिन हादी की मौत के बाद परिसर में विरोध प्रदर्शनों के बीच, नेताओं ने आधी रात को हॉल के सामने एक पोस्टर लगाया, जिसमें हॉल का नाम हादी के नाम पर रखा गया था।

58 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चुनाव आयोग ने हादी की मौत पर शोक जताया

बांग्लादेश के चुनाव आयोग ने उस्मान हादी की मौत पर शोक जताया है। अपने शोक संदेश में चुनाव आयोग ने कहा कि हादी बांग्लादेश के लिए पूरी तरह समर्पित थे, एक संघर्षशील व्यक्ति थे और युवाओं की आवाज थे।

59 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

स्पोर्ट्स मिनिस्टर बोले- कुछ लोग हमारे आंदोलन को भड़का रहे

स्पोर्ट्स मिनिस्टर आसिफ महमूद सजीब भुइयां ने कहा कि हिंसक गतिविधियों में युवा नेताओं का हाथ नहीं था। उन्होंने कहा, “जब भी हम इस देश के लिए एकजुट होते हैं, कोई स्वार्थी समूह अलगाववादी गतिविधियों को अंजाम देकर हमें नुकसान पहुंचाता है, हमें विवादों में घसीटता है और हमारे संघर्ष पर सवाल उठाने का मौका देता है। हम यह साफ करना चाहते हैं कि आज की उकसावे वाली कार्रवाई में शामिल लोगों की हम पहचान कर रहे हैं। कुछ लोग हादी की शहादत के बाद न्याय की मांग करने वाले हमारे आंदोलन को भड़काकर दूसरी दिशा में मोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।”

05:16 AM19 दिसम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

उस्मान हादी का शव आज शाम बांग्लादेश पहुंचेगा

उस्मान हादी के रिश्तेदार शुक्रवार को दोपहर 3:50 बजे उनके शव के साथ सिंगापुर से रवाना होंगे। वे शाम करीब 6 बजे बांग्लादेश पहुंचेंगे।यह जानकारी इंकलाब प्लेटफॉर्म ने फेसबुक पोस्ट में दी।

इंकलाब मंच ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार शनिवार को जोहर की नमाज के बाद ढाका के मानिक मियां एवेन्यू में होगा।

04:40 AM19 दिसम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

हिंदू युवक की मॉब लिंचिंग, शव को पेड़ से टांगकर जलाया

बांग्लादेश में धर्म का अपमान करने के आरोप में लोगों के एक समूह ने एक हिंदू युवक को पीट-पीटकर मार डाला।

युवक को नग्न करके फांसी पर टांग दिया गया। बाद में उसकी लाश को खंभे पर बांधकर आग लगा दी गई।

पुलिस ने बताया कि यह घटना गुरुवार रात भालुका में हुई। बीबीसी बांग्ला ने घटना की पुष्टि की है।

पुलिस ने मृतक युवक की पहचान दीपू चंद्र दास के रूप में की है। अधिकारियों को शुरू में पता चला था कि वह एक स्थानीय कपड़ा कारखाने में काम करता था और इलाके में एक कमरा किराए पर लेकर रहता था।

भालुका पुलिस स्टेशन के ड्यूटी ऑफिसर ने बीबीसी बांग्ला को बताया, “गुरुवार रात करीब 9 बजे कुछ उत्तेजित लोगों ने उसे पैगंबर का अपमान करने के आरोप में पकड़ लिया और उसकी पिटाई की। फिर उन्होंने उसके शव को आग लगा दी।”

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया। अधिकारियों ने बताया कि मृतक दास का शव बरामद कर मैमनसिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मुर्दाघर में भेज दिया गया है। इस घटना में अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

04:30 AM19 दिसम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

डेली स्टार रिपोर्टर आग में फंसी, कहा- सांस नहीं ले पा रही हूं

अंग्रेजी दैनिक ‘डेली स्टार’ के कार्यालय में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना के बाद कई कर्मचारी छत पर फंस गए।

अखबार की रिपोर्टर जैमा इस्लाम ने फेसबुक पोस्ट में कहा, “मैं अब सांस नहीं ले पा रही हूं। इतना धुआं है। मैं अंदर हूं। तुम मुझे मार रहे हो।”

04:19 AM19 दिसम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

प्रदर्शनकारियों ने अवामी लीग ऑफिस जलाया

हादी की हत्या के विरोध में बांग्लादेश में कई जगह हिंसा हुई।

उस्मान हादी के समर्थकों और छात्र संगठनों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ढाका के अंदर और बाहर के कई जिलों में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया।

चटगांव में भी कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुए हैं। भारतीय सहायक उच्चायुक्त के आवास के सामने बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। उन्होंने उच्चायोग पर ईंटें फेंकीं।

इसके अलावा, शेख हसीना की अवामी लीग सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री मोहिबुल हसन चौधरी के घर में तोड़फोड़ की गई और उसे आग लगा दी गई।

स्थानीय मीडिया ने बताया कि राजशाही स्थित अवामी लीग ऑफिस में भी तोड़फोड़ और आगजनी की गई।

04:03 AM19 दिसम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

हमले के कारण प्रोथोम आलो और द डेली स्टार आज बंद रहेंगे

हमले के चलते प्रोथोम आलो और द डेली स्टार अखबारों का आज बंद रहेंगे। दोनों मीडिया संस्थानों की ऑनलाइन सेवाएं भी लगभग ठप हो गई हैं।

दोनों अखबारों के शीर्ष अधिकारियों ने बीबीसी बांग्ला को इस जानकारी की पुष्टि की।

उन्होंने बताया कि रात में हुए अचानक हमले, तोड़फोड़ और आगजनी के बाद सभी कर्मचारियों को तुरंत कार्यालय छोड़ने का आदेश दिया गया है।

03:58 AM19 दिसम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

न्यूज एज अखबार के एडिटर पर भीड़ ने हमला किया

ढाका में डेली स्टार फॉर्म गेट ऑफिस में न्यू एज के संपादक नूरुल कबीर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया।

कबीर गुरुवार रात को तोड़फोड़ और आग लगाने के बाद ऑफिस पहुंचे थे। उन्होंने हमलावरों को रोकने की कोशिश की जिसके बाद भीड़ ने उन्हें हिंसक धमकियां दी।

03:36 AM19 दिसम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

हादी का शव आज सिंगापुर से बांग्लादेश लाया जाएगा

उस्मान हादी का शव आज बांग्लादेश लाया जाएगा। ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल के न्यूरोसर्जरी विभाग के रेजिडेंट सर्जन डॉ. अब्दुल अहद के अनुसार, हादी का निधन गुरुवार रात करीब 10 बजे सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ। अंतिम संस्कार की जानकारी बाद में दी जाएगी।

03:28 AM19 दिसम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

हिंसा के बाद यूनुस ने ढाका में हाई-लेवल मीटिंग बुलाई है

बांग्लादेश के अंतरिम राष्ट्रपति मुहम्मद यूनुस ने उस्मान हादी की मौत और देश भर में फैली हिंसा के बाद आज दोपहर ढाका में एक हाई-लेवल मीटिंग बुलाई है।

03:10 AM19 दिसम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति मुजीबुर्रहमान के आवास पर तोड़फोड़

प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति शेख मुजीबुर्रहमान के आवास में तोड़फोड़ की है। मुजीबुर्रहमान पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के पिता है।

फरवरी 2024 में और फिर अगस्त 2024 में इस घर पर दो बार हमला हुआ था।

03:02 AM19 दिसम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

बांग्लादेश में अशांति के बीच भारत ने एडवाइजरी जारी की

बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग ने शुक्रवार सुबह नोटिस जारी कर बांग्लादेश में रहने वाले भारतीय समुदाय के सदस्यों और भारतीय छात्रों से यात्रा से बचने की अपील की है।

02:54 AM19 दिसम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

पुलिस ने हादी के हत्यारों पर 37 लाख का इनाम रखा

बांग्लादेशी पुलिस ने उस्मान हादी के हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। दो प्रमुख संदिग्धों की तस्वीरें जारी की हैं और सूचना देने वाले को पांच मिलियन टका (लगभग 37 लाख रुपए) का इनाम देने की घोषणा की गई है।

मुहम्मद यूनुस ने इस गोलीबारी को चुनाव से पहले हिंसा भड़काने की साजिश बताया है। यूनुस ने कहा कि किसी भी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी।

02:41 AM19 दिसम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

 सरकार ने राजकीय शोक की घोषणा की

अंतरिम प्रशासन ने हादी के सम्मान में शनिवार को राजकीय शोक दिवस घोषित किया है।

रॉयटर्स के अनुसार, देश भर में आज राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और प्रार्थना सभा आयोजित की जाएंगी।

02:20 AM19 दिसम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

 द डेली स्टार के ऑफिस से 25 पत्रकारों को बचाया गया

बीडी न्यूज के अनुसार, प्रदर्शनकारियों के द डेली स्टार के ऑफिस में आग लगाने के बाद से करीब 25 पत्रकारों को बचाया गया है।

02:17 AM19 दिसम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

प्रदर्शनकारियों ने अखबार डेली स्टार के ऑफिस में आग लगाई

हादी की मौत के बाद प्रदर्शनकारियों ने देश के सबसे बड़े अखबार डेली स्टार और प्रोथोम आलो के कार्यालय में तोड़फोड़ और आगजनी की।

02:04 AM19 दिसम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

भारतीय सहायक उच्चायोग पर पत्थरबाजी

हादी की मौत की खबर के बाद गुरुवार देर रात प्रदर्शनकारियों ने भारतीय सहायक उच्चायोग पर ईंट और पत्थर फेंके।

रात करीब 11 बजे खुलशी इलाके में मिशन कार्यालय के बाहर एक समूह ने धरना दिया और हादी की हत्या के विरोध में नारे लगाए।

साथ ही अवामी लीग और भारत विरोधी नारे भी लगाए। पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों का एक समूह उसी समय परिसर के गेट नंबर 2 पर इकट्ठा हो गया।

प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस और लाठीचार्ज का इस्तेमाल किया।

इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पत्थर फेंके और फिर पास की गलियों में भाग गए। बीडी न्यूज के अनुसार, पुलिस ने रात करीब 2 बजे इलाके पर दोबारा नियंत्रण हासिल कर लिया।

02:04 AM19 दिसम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

यूनुस बोले- हादी के हत्यारों को कड़ी सजा देंगे

चीफ एडवाइजर यूनुस ने हादी की मौत पर देश को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उस्मान हादी की मौत देश के राजनीतिक और लोकतांत्रिक जीवन के लिए बड़ी क्षति है। उन्होंने घोषणा की कि सरकार शहीद उस्मान हादी की पत्नी और उनके इकलौते बच्चे की जिम्मेदारी लेगी।

यूनुस ने भरोसा दिलाया कि हादी की हत्या में शामिल सभी आरोपियों को जल्द कटघरे में लाया जाएगा और उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई ढील नहीं दी जाएगी।

यूनुस ने लोगों से शांति और संयम बनाए रखने की अपील की और कहा कि कानून-व्यवस्था एजेंसियां पेशेवर तरीके से जांच कर रही हैं।

02:03 AM19 दिसम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

उस्मान हादी की सोशल मीडिया पर पोस्ट

गोली लगने से कुछ घंटे पहले हादी ने सोशल मीडिया पर भारत विरोधी पोस्ट किया था।

02:02 AM19 दिसम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

सीसीटीवी फुटेज में गोलीबारी रिकॉर्ड

पुलिस के मुताबिक, हादी को दोपहर करीब 2 बजकर 30 मिनट पर बिजयनगर इलाके में रिक्शे पर देखा गया था।

सीसीटीवी फुटेज में दिखता है कि एक मोटरसाइकिल पीछे से रिक्शे के पास आई, फिर दाईं ओर आकर रुकी और पीछे बैठे व्यक्ति ने बिल्कुल नजदीक से हादी पर गोली चला दी।

बाइक पर सवार दोनों लोगों ने हेलमेट पहन रखे थे। पूरी घटना कुछ ही सेकेंड में हुई और हमलावर तुरंत मौके से फरार हो गए।

इंकलाब मंच के कार्यकर्ता मोहम्मद रफी, जो हादी के पीछे एक दूसरे रिक्शे पर थे, ने बताया कि जुमे की नमाज के बाद वे लोग दोपहर का खाना खाने हाईकोर्ट इलाके की ओर जा रहे थे। बिजयनगर पहुंचते ही मोटरसाइकिल पर आए दो लोगों ने हादी पर गोली चला दी और भाग गए।

02:02 AM19 दिसम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

हादी को पहले भी मौत की धमकियां मिलीं

शरीफ उस्मान हादी एक प्रमुख बांग्लादेशी राजनीतिक कार्यकर्ता, लेखक और दक्षिणपंथी इस्लामी संगठन ‘इंकलाब मंच’ के प्रवक्ता हैं। उन्हें नवंबर 2025 में भी फेसबुक पर 30 विदेशी नंबरों से मौत की धमकियां मिली थी।

वह जुलाई-अगस्त 2024 के छात्र-नेतृत्व वाले बड़े आंदोलन के बाद उभरे एक प्रभावशाली युवा नेता के रूप में पहचाने जाते हैं।

हादी बांग्लादेश की सांस्कृतिक और राजनीतिक क्षेत्रों पर कई किताबें लिख चुके हैं, जो जुलाई प्रदर्शनों से पहले देश की सांस्कृतिक चुनौतियों पर केंद्रित हैं।

दिसंबर 2024 में उन्होंने अवामी लीग पर छात्रों की हत्याओं का आरोप लगाया। इसके अलावा, इस्लामिक क्राइम्स ट्रिब्यूनल के शेख हसीना को मौत की सजा देने पर हादी ने इसे एक मिसाल बताया।

हादी आगामी संसदीय चुनावों में ढाका-8 निर्वाचन क्षेत्र (मोटीझील, शाहबाग, रामना, पलटन और शाहजहांपुर) से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके थे।

शरीफ उस्मान हादी राजनीतिक कार्यकर्ता, लेखक और नेता थे।

शरीफ उस्मान हादी राजनीतिक कार्यकर्ता, लेखक और नेता थे।

02:01 AM19 दिसम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

इंकलाब मंच शेख हसीना की सरकार गिराने में शामिल

इंकलाब मंच अगस्त 2024 के छात्र आंदोलन के बाद एक संगठन के रूप में उभरा। इसने तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग की सरकार गिरा दिया था।

यह संगठन अवामी लीग को आतंकवादी करार देते हुए पूरी तरह खत्म करने और नौजवानों की सुरक्षा की मांग को लेकर सक्रिय रहा।

यह संगठन राष्ट्रीय स्वतंत्रता और संप्रभुता की रक्षा पर जोर देता है। मई 2025 में अवामी लीग को भंग करने और चुनावों में अयोग्य ठहराने में इस संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

चुनाव आयोग ने एक दिन पहले ही 13वें संसदीय चुनाव की तारीख का ऐलान किया था। ऐसे में यह हमला राजनीतिक हिंसा की आशंका बढ़ा रहा।

02:01 AM19 दिसम्बर 2025

  • कॉपी लिंक

बांग्लादेश में 12 फरवरी को चुनाव होंगे

बांग्लादेश में अगले साल 12 फरवरी को आम चुनाव होंगे। देश के मुख्य चुनाव आयुक्त एएमएम नासिरउद्दीन ने गुरुवार शाम इसका ऐलान किया। यह चुनाव पूर्व पीएम शेख हसीना के तख्तापलट के डेढ़ साल बाद हो रहा है।

5 अगस्त 2024 को हुए तख्तापलट के बाद हसीना देश छोड़कर भारत आ गई थीं। इसके बाद से वहां पर मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार चल रही है।

अगले साल होने वाले चुनाव में हसीना की पार्टी हिस्सा नहीं ले पाएगी। बांग्लादेश की सबसे बड़ी पार्टी अवामी लीग का पंजीकरण चुनाव आयोग ने मई 2025 में निलंबित कर दिया था।

पार्टी के बड़े नेताओं को अंतरिम सरकार गिरफ्तार कर चुकी है। अवामी लीग चुनाव लड़ने और राजनीतिक गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है।

—————————-

बांग्लादेश से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

भारत ने बांग्लादेश हाई कमिश्नर को तलब किया:ढाका में वीजा एप्लीकेशन सेंटर भी बंद; बांग्लादेशी नेता ने 7 भारतीय राज्यों को तोड़ने की धमकी दी थी

भारत सरकार ने बुधवार को बांग्लादेश के हाई कमिश्नर रियाज हमिदुल्लाह को समन किया। यह कदम ढाका में भारतीय उच्चायोग को मिली एक हालिया धमकी के बाद उठाया गया। भारत ने इस मामले पर बांग्लादेश सरकार के सामने औपचारिक रूप से अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments