Friday, July 11, 2025
HomeखेलBangladesh Levels ODI Series 1-1, Beats Sri Lanka by 16 Runs in...

Bangladesh Levels ODI Series 1-1, Beats Sri Lanka by 16 Runs in Colombo | बांग्लादेश ने श्रीलंका से दूसरा वनडे 16 रन से जीता: सीरीज 1-1 से बराबर; तीसरा और निर्णायक मुकाबला मंगलवार को पल्लेकेले में


2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
बांग्लादेश से तनवीर इस्लाम ने 5 विकेट लिए । - Dainik Bhaskar

बांग्लादेश से तनवीर इस्लाम ने 5 विकेट लिए ।

बांग्लादेश ने कोलंबों में खेले गए दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका को 16 रन से हरा दिया। मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 45.5 ओवर में 248 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में मेजबान श्रीलंकाई टीम 48.5 ओवर में 232 रन बनाकर सिमट गई।

इस जीत के साथ ही बांग्लादेश की टीम ने दमदार वापसी करते हुए सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया। ऐसे में तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला अब निर्णायक हो गया है।

तीसरा वनडे मैच में मंगलवार को पल्लेकेले में खेला जाएगा। बांग्लादेश से तनवीर इस्लाम ने 5 विकेट लिए वहीं,परवेज हुसैन एमोन ने 67 रन की पारी खेली।

बांग्लादेश की खराब शुरुआत बल्लेबाजी में बांग्लादेशी टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। टीम ने अपना पहला विकेट सिर्फ 10 रन के स्कोर पर गंवा दिया। तंजीद हसन के रूप में बांग्लादेश को पहला विकेट गिरा। हालांकि, इसके बाद एमोन और नजमुल हुसैन शांतो ने दूसरे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की। शांतों ने 14 रन बनाए। वहीं,एमोन ने 69 गेंदों में 67 रन बनाए।

परवेज हुसैन एमोन ने 69 गेंदों में 67 रन बनाए।

परवेज हुसैन एमोन ने 69 गेंदों में 67 रन बनाए।

तौहीद हृदय ने भी बनाए 51 रन एमोन के अलावा तौहीद हृदय ने भी बांग्लादेश का स्कोर 200 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। हृदय ने 69 गेंदों में 51 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल थे।

इसके अलावा बांग्लादेश की तरफ से तजीम हसन साकिब ने 21 गेंदों में 33 रनों का योगदान जबकि जकर अली ने 24 और शमीम हुसैन ने 22 रन बनाए। बॉलिंग में श्रीलंका की तरफ से फर्नांडो ने 35 रन देकर 4 विकेट लिए और हसरंगा के खाते में 3 विकेट आया। श्रीलंका का पहला विकेट 6 रन पर गिरा 249 रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका का पहला विकेट 6 पर ही गिर गया। ओपनर पथुम निसांका एक बार फिर असफल रहे और तजिन हसन साकिब एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। निसांका टेस्ट सीरीज में दो शतकों के साथ शानदार फॉर्म में थे, लेकिन पहले वनडे में वह शून्य पर आउट हो गए थे। हालांकि, कुसल मेंडिस और निशान मदुशंका ने दूसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की। इस दौरान मेंडिस ने सिर्फ 20 गेंदों में अपना 34वां वनडे अर्धशतक पूरा किया जो इस मैदान पर सबसे तेज है।

_____________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

शुभमन 1 टेस्ट में 430 रन बनाने वाले पहले भारतीय:भारत ने पहली बार हजार रन बनाए, गिल ने 11 छक्के लगाए; टॉप रिकॉर्ड्स

बर्मिंघम टेस्ट जीतने के लिए भारत ने इंग्लैंड को 608 रन का टारगेट दिया। शनिवार को मुकाबले के चौथे दिन भारत से शुभमन गिल ने 161 रन बनाए। उन्होंने पहली पारी में 269 रन बनाए थे, इसी के साथ वे एक टेस्ट में 400 प्लस रन बनाने वाले पहले भारतीय बने। टीम इंडिया ने टेस्ट की दोनों पारियां मिलाकर 1014 रन बनाए। टेस्ट इतिहास में भारत ने पहली बार ही एक मैच में हजार रन का आंकड़ा पार किया। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments