सिलहट6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

बांग्लादेश ने टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। दूसरा मैच 1 सितंबर को खेला जाएगा।
बांग्लादेश ने नीदरलैंड को पहले टी-20 में 8 विकेट से हरा दिया। सिलहट में शनिवार को बांग्लादेश ने बॉलिंग चुनी। नीदरलैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए। बांग्लादेश ने 13.3 ओवर में महज 2 ही विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
बांग्लादेश के लिए तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने 28 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं कप्तान लिट्टन दास ने 29 गेंद पर 54 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। सैफ हसन ने 19 गेंद पर 36 रन की पारी खेली।

तस्कीन अहमद को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।
नीदरलैंड की धीमी शुरुआत सिलहट इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी डच टीम की शुरुआत खराब रही। मैक्स ओ’डाउड ने 15 गेंद पर 23 रन बनाए, लेकिन विक्रमजीत सिंह 11 गेंद पर महज 4 रन बनाकर आउट हुए। 7.1 ओवर तक टीम ने महज 38 रन पर 2 विकेट गंवा दिए।
मिडिल ऑर्डर में फिर तेजा निदामनुरु ने 26, कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 12, शारिज अहमद ने 15 और नोआह क्रोस ने 11 रन बनाकर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। आखिर में काइल क्लीन ने 9, टिम प्रिंगल ने 16 और आर्यन दत्त ने 13 रन बनाकर टीम को 136 रन तक पहुंचा दिया।
बांग्लादेश के लिए तस्कीन के अलावा सैफ हसन ने 18 रन देकर 2 विकेट लिए। मुस्तफिजुर रहमान को 1 विकेट मिला। एक बैटर रन आउट भी हुआ। मेहदी हसन, शोरिफुल इस्लाम और रिशाद हुसैन के हाथ कोई सफलता नहीं लगी।

तस्कीन अहमद ने 28 रन देकर 4 विकेट लिए।
बांग्लादेश की मजबूत शुरुआत 137 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी होम टीम की शुरुआत मजबूत रही। परवेज हसन इमोन 15 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन तंजिद हसन तमीम ने कप्तान लिट्टन के साथ मिलकर पारी संभाल ली। दोनों ने 9वें ओवर तक विकेट नहीं गिरने दिया। तंजिद 29 रन बनाकर 10वें ओवर में आउट हुए।
लिट्टन ने फिर फिफ्टी लगाई और सैफ हसन के साथ मिलकर टीम को 14वें ओवर में ही जीत दिला दी। लिट्टन 54 और सैफ 36 रन बनाकर नॉटआउट रहे। नीदरलैंड से टिम प्रिंगल और आर्यन दत्त ने 1-1 विकेट लिया।

सैफ हसन ने गेंदबाजी में 2 विकेट लेने के बाद बैटिंग में 36 रन भी बनाए।
एशिया कप की तैयारी कर रही बांग्लादेश एशिया कप से पहले बांग्लादेश टीम नीदरलैंड से सीरीज खेल रही है। सीरीज का दूसरा और तीसरा टी-20 मैच 1 और 3 सितंबर को खेला जाएगा। दूसरी ओर एशिया कप में हिस्सा ले रहीं पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें UAE में ट्राई सीरीज खेल रही हैं। वहीं श्रीलंका फिलहाल जिम्बाब्वे में व्हाइट बॉल सीरीज खेल रहा है। टीम इंडिया कोई मैच नहीं खेल रही।
——————–
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
दिल्ली प्रीमियर लीग में नीतीश-दिग्वेश भिड़े

नीतीश राणा ने शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में शुक्रवार को नीतीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच लड़ाई हो गई। दोनों को इसके लिए जुर्माना भरना पड़ा है। राठी को मैच का 80% और नीतीश पर 50% फाइन लगा है। लीग का एलिमिनेटर मैच साउथ दिल्ली और वेस्ट दिल्ली के बीच खेला जा रहा था। नीतीश के शतक की बदौलत वेस्ट दिल्ली ने मैच अपने नाम किया। पढ़ें पूरी खबर…