
भारत में महंगे होते इलाज और बढ़ते हेल्थकेयर खर्च के बीच सरकार की फ्लैगशिप स्कीम आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) एक बड़ी राहत बनकर सामने आई है। लेकिन अब इस योजना में ऐसा अपग्रेड हुआ है जिसने लाखों परिवारों को दोगुना सुरक्षा कवच दे दिया है। पहले जहां PM-JAY के तहत प्रति परिवार 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलता था, वहीं अब कई परिवारों को कुल 10 लाख रुपये तक का इलाज कवरेज मिल सकेगा। खास बात यह है कि यह बेनिफिट उन्हीं परिवारों को मिलेगा जो एक महत्वपूर्ण शर्त पूरी करते हैं।
क्या है आयुष्मान भारत?
आयुष्मान भारत-PMJAY केंद्र सरकार की प्रमुख स्वास्थ्य बीमा योजना है, जिसका उद्देश्य गरीब और कमजोर परिवारों को महंगे और गंभीर इलाजों के खर्च से बचाना है। इस योजना के तहत परिवारों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का कैशलेस हेल्थ कवर मिलता है, जो देशभर के हजारों पैनल्ड अस्पतालों में लागू होता है। इसमें सभी गंभीर, सेकेंडरी और टर्शियरी स्तर की बीमारियों का इलाज शामिल है। साथ ही सभी प्री-एग्ज़िस्टिंग बीमारियों को शुरुआत से ही कवर किया जाता है।
कौन-कौन आता है कवर में?
इस योजना के तहत परिवार का दायरा काफी बड़ा है। इसमें पति-पत्नी, बच्चे (नवजात समेत), माता-पिता, दादा-दादी, भाई-बहन, ससुराल पक्ष और परिवार के साथ रहने वाले अन्य आश्रित सदस्य शामिल हैं। यानी परिवार के सदस्यों की संख्या पर कोई सीमा नहीं है और न ही आयु या लिंग को लेकर कोई प्रतिबंध।
70+ वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक्स्ट्रा टॉप-अप
सरकार ने पिछले वर्ष एक बड़ा बदलाव किया है। 70 वर्ष से ऊपर के हर सदस्य को एक्स्ट्रा 5 लाख रुपये का अलग से हेल्थ कवर दिया जाएगा। यानी अगर परिवार PM-JAY के तहत पहले से कवर है और परिवार में कोई सदस्य 70+ आयु का है, तो उसे अलग से और एक्स्ट्रा 5 लाख रुपये का टॉप-अप मिलेगा। इस तरह ऐसे परिवार का कुल हेल्थ कवर 10 लाख रुपये तक पहुंच जाता है।
70+ टॉप-अप के लिए क्या शर्त है?
- बस व्यक्ति की उम्र 70 वर्ष या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
- उम्र का प्रमाण आधार कार्ड से लिया जाएगा।
- पात्र व्यक्ति को केवल अपना Aadhaar eKYC दोबारा करवाना होगा।
वरिष्ठ नागरिकों को और क्या-क्या लाभ मिलते हैं?
- कोई आयु सीमा नहीं यानी 80 वर्ष या उससे ज्यादा उम्र में भी पूरा लाभ
- फ्री एनुअल हेल्थ चेक-अप
- सेकेंडरी से लेकर एडवांस टर्शियरी उपचार तक कवर, जैसे सर्जरी, स्पेशलिस्ट इलाज, ऑर्गन ट्रांसप्लांट आदि


