Monday, December 29, 2025
HomeखेलAxar Patel ruled out of T20I series against South Africa Shahbaz Ahmed...

Axar Patel ruled out of T20I series against South Africa Shahbaz Ahmed Replacement | अक्षर पटेल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर: बीमारी के कारण आखिरी 2 मैच नहीं खेल सकेंगे; शाहबाज अहमद स्क्वॉड का हिस्सा बने


स्पोर्ट्स डेस्क3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
अक्षर पटेल बीमारी के कारण धर्मशाला में तीसरा टी-20 भी नहीं खेल सके थे। - Dainik Bhaskar

अक्षर पटेल बीमारी के कारण धर्मशाला में तीसरा टी-20 भी नहीं खेल सके थे।

टीम इंडिया के अक्षर पटेल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के आखिरी 2 मैचों से बाहर हो गए हैं। बीमारी के कारण वे सीरीज का तीसरा मैच भी नहीं खेल सके थे। BCCI ने उनकी जगह लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को स्क्वॉड में शामिल कर लिया।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथा टी-20 मैच 17 दिसंबर और पांचवां मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। 2 मुकाबले जीतकर टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है। साउथ अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती, वहीं वनडे में भारत ने 2-1 से बाजी मारी।

लखनऊ में टीम के साथ ही मौजूद हैं अक्षर BCCI ने बताया कि अक्षर को स्क्वॉड से आराम दिया गया है, लेकिन वे फिलहाल लखनऊ में बाकी प्लेयर्स के साथ ही हैं। वहां उन्हें मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ही बुधवार को चौथा टी-20 खेला जाएगा। सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबलों में अक्षर ने बैट से 44 रन बनाने के साथ गेंद से 3 विकेट भी लिए।

अक्षर पटेल सीरीज के 2 ही मैच खेल सके।

अक्षर पटेल सीरीज के 2 ही मैच खेल सके।

शाहबाज ने 2022 में डेब्यू किया था शाहबाज अहमद को 2 साल बाद टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया। उन्होंने 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। उसी साल उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे खेला। फिर अक्टूबर 2023 में उन्हें एशियन गेम्स में टी-20 डेब्यू का मौका भी मिल गया। उन्होंने 2 मुकाबले खेलकर 2 विकेट अपने नाम किए और टीम इंडिया को चैंपियन बनाया।

जसप्रीत बुमराह का खेलना भी मुश्किल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का भी आखिरी 2 टी-20 खेलना मुश्किल है। तीसरे मुकाबले से पहले वे पारिवारिक कारणों से अपने घर चले गए थे। ऐसे में उनकी जगह हर्षित राणा को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया, जिन्होंने 2 विकेट लिए। अगर बुमराह वापस नहीं लौटे तो हर्षित ही आखिरी 2 मुकाबले भी खेल सकते हैं।

जसप्रीत बुमराह भी तीसरा टी-20 नहीं खेल सके थे।

जसप्रीत बुमराह भी तीसरा टी-20 नहीं खेल सके थे।

भारत का अपडेटेड टी-20 स्क्वॉड सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments