डार्विन1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला डार्विन मैदान पर खेला जा रहा है। यहां पहली बार कोई टी-20 इंटरनेशनल मैच हो रहा है। 18 साल पहले यहां आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला गया था।साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।
11 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 99/6 है। टिम डेविड और बेन ड्वार्शिस खेल रहे हैं। ग्लेन मैक्सवेल (एक रन) को सेनुरन मुथुसामी और मिचेल ओवन (2 रन) को क्वेना मफाका ने पवेलियन भेजा।
कंगारुओं ने पावरप्ले के अंदर 4 विकेट गंवा दिए थे। कैमरून ग्रीन 13 बॉल पर 35 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें लुंगी एनगिडी ने रायन रिकेल्टन के हाथों कैच कराया। इससे पहले कप्तान मिचेल मार्श 13, जोश इंग्लिस शून्य और ट्रैविस हेड 2 रन बनाकर आउट हुए। कगिसो रबाडा दो विकेट ले चुके हैं। उन्होंने हेड और मार्श को पवेलियन भेजा। जॉर्ज लिंडे को इंग्लिस का विकेट मिला।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल ओवन, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड।
साउथ अफ्रीका: ऐडन मार्करम (कप्तान), रायन रिकेल्टन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, ट्रिस्टन स्टब्स, जॉर्ज लिंडे, सेनुरन मुथुसामी, कॉर्बिन बॉश, कगिसो रबाडा, क्वेना मफाका और लुंगी एनगिडी।
लाइव अपडेट्स
1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टिम डेविड के छक्के से ऑस्ट्रेलिया 100 पार
12वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। टिम डेविड ने सेनुरन मुथुसामी की बॉल पर छक्का लगाया और टीम स्कोर 100 पार पहुंचाया।
15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सेनुरन मुथुसामी ने मैक्सवेल को पवेलियन भेजा
मिचेल ओवन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए ग्लेन मैक्सवेल एक रन ही बना सके। उन्हें सेनुरन मुथुसामी ने आठवें ओवर की चौथी बॉल पर कवर पर कैच करा दिया। जॉर्ज लिंडे ने आगे की तरफ डाइव लगाकर कैच लपका।
19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मफाका को पहले ओवर में विकेट, ओवन को बोल्ड किया
क्वेना मफाका ने अपने पहले ओवर में ही विकेट ले लिया। उन्होंने ओवर की चौथी बॉल पर सामने की तरफ फेंकी। मिचेल ओवन ने आगे निकलकर शॉट खेला लेकिन चूके और बोल्ड हो गए।
20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में 4 विकेट गंवाए, 71 रन भी बने
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत मिलीजुली रही। टीम ने पावरप्ले के 6 ओवर में 4 विकेट गंवा दिए।
कैमरून ग्रीन 35 रन, कप्तान मिचेल मार्श 13, जोश इंग्लिस शून्य और ट्रैविस हेड 2 रन बनाकर आउट हुए। कगिसो रबाडा दो विकेट ले चुके हैं। जॉर्ज लिंडे और लुंगी एनगिडी को एक-एक विकेट मिले।
24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एनगिडी ने ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट लिया
छठे ओवर की पांचवीं बॉल पर लुंगी एनगिडी ने कैमरून ग्रीन को आउट किया। कैमरून ग्रीन ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन कैच दे बैठे। विकेटकीपर रिकेल्टन ने कैच पकड़ा। ग्रीन 13 बॉल पर 35 रन बनाकर आउट हुए।
29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
5वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 50 रन का आंकड़ा पार किया
ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले के अंदर 50 रन का आंकड़ा हासिल कर लिया है। कप्तान मिचेल मार्श के आउट होने के बाद कैमरून ग्रीन और टिम डेविड ने तेजी से रन बनाए और स्कोर को 50 पार पहुंचाया। 5वें ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 60/3 रहा।
36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रबाडा को लगातार दूसरे ओवर में विकेट, कप्तान मार्श आउट
कगिसो रबाडा ने ट्रैविस हेड के बाद मिचेल मार्श को पवेलियन भेजा। चौथे ओवर की पहली बॉल पर मार्श ने बड़ा शॉट खेला। गेंद बहुत ऊंची गई और कप्तान मार्श डीप में कैच हो गए। डीप बैकवर्ड स्क्वायर से मफाका ने शानदार अंदाज़ में दौड़कर कैच पकड़ा। मार्श 13 रन ही बना सके।
38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा विकेट गंवाया, इंग्लिस शून्य पर आउट
तीसरे ओवर की दूसरी बॉल पर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा विकेट गंवाया। यहां जोश इंग्लिस शून्य पर आउट हुए। उन्हें जॉर्ज लिंडे ने सेनुरान मुथुसामी के हाथों कैच कराया।
इस ओवर की आखिरी तीन बॉल पर कैमरून ग्रीन ने लगातार तीन बाउंड्री लगाई। इनमें दो चौके और एक छक्का शामिल लगा। इस ओवर से 15 रन आए।
40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रबाडा की बॉल पर हेड कैच आउट
दूसरे ओवर की आखिरी बॉल पर ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा। ट्रैविस हेड ने ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ की गेंद फेंकी। ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ की गेंद, लगभग यॉर्कर जैसी। हेड झुककर इसे खेलने गए, बल्ले का फेस खोलकर शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ खेल दिया। मफाका ने थर्ड मैन पर कैच पकड़ लिया।
53 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एनगिडी के पहले ओवर से 14 रन आए, मार्श-हेड नाबाद
मिचेल मार्श ने ऑस्ट्रेलिया पारी का खाता छक्के के साथ खाेला है। उन्होंने लुंगी एनगिडी की बॉल पर लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्का मारा।
उन्होंने ट्रैविस हेड के साथ मिलकर पहले ओवर में 14 रन बनाए।
09:11 AM10 अगस्त 2025
- कॉपी लिंक
फोटो में साउथ अफ्रीका की प्रैक्टिस देखिए
09:05 AM10 अगस्त 2025
- कॉपी लिंक
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11
08:57 AM10 अगस्त 2025
- कॉपी लिंक
मार्श ने कहा- हम भी पहले बॉलिंग करना चाहते थे

हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। टीम के तौर पर हमने यहां पहले नहीं खेला है, लेकिन पिच बेहतरीन लग रही है। नहीं, मुझे नहीं पता था कि हम 8 मैचों से लगातार जीत रहे हैं। उम्मीद है यह जीत का सिलसिला जारी रहेगा।

हमारी तैयारी शानदार रही है और उम्मीद है कि डार्विन की भीड़ के लिए अच्छा खेल दिखाएंगे। यह मैदान सेंट किट्स से बड़ा है, लेकिन हमारी टीम में काफी पावर है और कुछ युवा खिलाड़ी देखने लायक खेलते हैं।
08:56 AM10 अगस्त 2025
- कॉपी लिंक
अफ्रीकी कप्तान मार्करम बोले- नए खिलाड़ियों को मौका देंगे

यहां का अनुभव अच्छा रहा है। हम यहां एक हफ्ते से हैं, खिलाड़ी बाहर घूम भी रहे हैं, यहां करने के लिए अच्छी चीजें हैं और साथ में प्रैक्टिस भी हो रही है।हम वर्ल्ड कप की तैयारी में कई चीजों को बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें नए खिलाड़ियों को मौका देना और केजी (कैगिसो रबाडा) व लुंगी (एनगिडी) जैसे खिलाड़ियों की वापसी शामिल है।
08:55 AM10 अगस्त 2025
- कॉपी लिंक
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। इस मैच से कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी टी-20 टीम में वापसी कर रहे हैं। दोनों को जिम्बाब्वे दौरे से आराम दिया गया था।
08:46 AM10 अगस्त 2025
- कॉपी लिंक
2026 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियां शुरू
2026 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियां शुरू हो गई हैं। हाल ही में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच सीरीज हुई, जिम्बाब्वे में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के साथ ट्राई सीरीज खेली गई।
ऑस्ट्रेलिया भी इस 3 मैचों की सीरीज में उतर रहा है, उसने वेस्टइंडीज को टी20 में 5-0 से हराया था। कैरेबियन दौरे पर उनके कुछ टेस्ट नियमित खिलाड़ी नहीं खेले थे, लेकिन अब उनमें से कुछ लौट आए हैं।
ट्रैविस हेड और जोश हेजलवुड को टीम में शामिल किया गया है और वे सीधे प्लेइंग-11 में उतरेंगे।
08:30 AM10 अगस्त 2025
- कॉपी लिंक
4 फोटो में देखिए साउथ अफ्रीका की तैयारी




08:28 AM10 अगस्त 2025
- कॉपी लिंक
साउथ अफ्रीका के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल
08:27 AM10 अगस्त 2025
- कॉपी लिंक
साउथ अफ्रीका के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पहला मैच
08:20 AM10 अगस्त 2025
- कॉपी लिंक
डार्विन ग्राउंड पर पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच
डार्विन में 2 टेस्ट और 4 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। आखिरी वनडे 2008 में खेला गया था, उसके बाद से यहां आज पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला जाएगा. बतौर कप्तान मिचेल मार्श और एडेन मार्क्रम आमने सामने होंगे. साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, 3 टी20 मैचों के बाद दोनों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी।