स्पोर्ट्स डेस्क10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

बगैर स्पिनर के उतरा ऑस्ट्रेलिया पहले दिन 3 ही विकेट ले सका।
एशेज सीरीज के सिडनी टेस्ट में होम टीम ऑस्ट्रेलिया बगैर स्पिनर के ही उतर गई। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) की पिच स्पिन के लिए फायदेमंद मानी जाती है, इसके बावजूद कंगारू टीम ने स्पिनर को प्लेइंग-11 में नहीं रखा। ऐसा 138 साल में पहली बार ही हुआ, जब टीम सिडनी में बगैर स्पिनर के उतरी। दूसरी ओर, इंग्लैंड ने भी अपनी प्लेइंग-11 में किसी स्पेशलिस्ट स्पिनर को जगह नहीं दी।
रविवार को पांचवें टेस्ट के पहले दिन 45 ओवर का खेल ही हो सका। इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 211 रन बना लिए, जो रूट 72 और हैरी ब्रूक 92 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 3-1 से आगे है।
स्पिनर की जगह पेस बॉलिंग ऑलराउंडर को खिलाया ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें टेस्ट में ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी की जगह पेस बॉलिंग ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को खिलाया। जिन्होंने 2 ओवर की गेंदबाजी में 11 रन दिए, लेकिन कोई विकेट नहीं लिया। टीम के दूसरे पेस बॉलिंग ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने तो 8 ओवर में 57 रन लुटा दिए।

ऑस्ट्रेलिया ने स्पिनर की जगह पेस बॉलिंग ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन और ब्यू वेबस्टर को मौका दिया।
138 साल पहले भी बिना स्पिनर के उतरे थे स्टैटिशियन एडम मोरहाउस ने कन्फर्म किया कि कंगारू टीम 1887-1888 में आखिरी बार सिडनी टेस्ट में बगैर स्पिनर के उतरी थी। ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैक्डॉनल्ड ने भी कहा कि उन्होंने पिच कंडीशन के कारण स्पिनर को प्लेइंग-11 से बाहर किया।
इंग्लैंड भी बगैर स्पेशलिस्ट स्पिनर के उतरी इंग्लिश टीम ने भी पूरी सीरीज में किसी स्पेशलिस्ट स्पिनर को मौका नहीं दिया। टीम के 2 पार्ट टाइम स्पिनर्स विल जैक्स और जो रूट हैं। दोनों ही बैटिंग की जिम्मेदारियां ज्यादा निभाते हैं। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया में भी ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन और कप्तान स्टीव स्मिथ के रूप में 3 पार्ट टाइम स्पिनर्स मौजूद हैं। हालांकि, तीनों ने ही मुकाबले के पहले दिन बॉलिंग नहीं की।

इंग्लैंड ने पहले दिन 3 विकेट खोकर 211 रन बना लिए।
पूरी सीरीज में 10 विकेट भी नहीं ले सके स्पिनर्स ऑस्ट्रेलिया ने पिछले एक साल में अपनी सभी पिचों को तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा ही मददगार बना लिया है। इसलिए पिचों पर अब पहले के मुकाबले ज्यादा घास नजर आती है। इस कारण टीमें स्पिनर्स को प्लेइंग-11 में शामिल ही नहीं करतीं। मौजूदा एशेज में भी दोनों टीमों से 2 ही स्पिनर्स विकेट लेने में कामयाब हो पाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन ने 2 मैच में 5 विकेट लिए, वहीं विल जैक्स के नाम 4 मैच में 4 विकेट हैं।
स्पिनर्स को खेलना आसान- स्मिथ पांचवें टेस्ट में इंजर्ड पैट कमिंस की जगह कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ ने कहा कि वे स्पिनर्स को प्लेइंग-11 से बाहर होते हुए नहीं देखना चाहते। स्मिथ ने कहा कि जिस तरह की पिचें आज-कल मिलती हैं, स्पिनर्स के सामने बैटिंग करना सबसे आसान है। इंग्लैंड भी जिस तरह के अटैकिंग अप्रोच में बैटिंग कर रही है, उनके सामने स्पिन लगाने से रन लीक होने के चांस बढ़ जाते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के 2 पेस बॉलिंग ऑलराउंडर पहले दिन एक भी विकेट नहीं ले सके।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, जैक वेदराल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, ब्यू वेबस्टर, माइकल नेसेर, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड।
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, ब्रायडन कार्स, मैथ्यू पॉट्स, जोश टंग।


