Wednesday, July 23, 2025
Homeअंतर्राष्ट्रीय समाचारAustralia Indian Student Racist Assault Attack Case | Charanpreet Singh | ऑस्ट्रेलिया...

Australia Indian Student Racist Assault Attack Case | Charanpreet Singh | ऑस्ट्रेलिया में भारतीय छात्र पर नस्लभेदी हमला: गालियां दीं, बेहोश होने तक पीटा; पत्नी के साथ घूमने निकला था


53 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
वीडियों में कुछ लोग भारतीय छात्र चरणप्रीत सिंह को बुरी तरह मारते दिख रहें हैं। - Dainik Bhaskar

वीडियों में कुछ लोग भारतीय छात्र चरणप्रीत सिंह को बुरी तरह मारते दिख रहें हैं।

ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड शहर में एक भारतीय छात्र पर शनिवार को बेरहमी से हमला किया गया। ‘द ऑस्ट्रेलिया टुडे’ के रिपोर्ट के मुताबिक चरणप्रीत सिंह अपनी पत्नी के साथ कार से शहर के लाइट शो देखने निकला था। इसी दौरान किंटोर एवेन्यू के पास रात 9 बजे कार पार्किंग को लेकर उसकी स्थानीय लोगों से बहस हो गई।

लड़कों ने चरणप्रीत को नस्लीय गालियां दी और उनपर हिंसक हमला किया। चरणप्रीत ने मीडिया को बताया-

QuoteImage

उन्होंने मुझे कहा, इंडियन भाग जा और फिर मुझे लात- घूंसों से मारना शुरू कर दिया। मैंने जवाब देने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने मुझे तब तक मारा जब तक मैं बेहोश नहीं हो गया।

QuoteImage

चरणप्रीत ने कहा- जब ऐसी घटनाएं होती हैं, तो वापस अपने देश लौट जाने का मन करता है। आप अपने शरीर में कुछ भी बदल सकते हैं, लेकिन रंग नहीं बदल सकते।

फिलहाल मामले में FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पीड़ित चरणप्रीत सिंह।

पीड़ित चरणप्रीत सिंह।

वीडियो- पांच लोगों ने लात-मुक्कों से मारा

इस हमले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पांच लोग चरणप्रीत के चेहरे और पेट पर पर मुक्के और लातों से हमला करते हुए दिख रहे हैं, जबकि उनकी पत्नी उन्हें रोकने की कोशिश कर रही थी।

हमलावरों के हाथ में नुकीली चीजें भी थीं। हमला करने के बाद आरोपी अपनी कार में बैठकर चले गए और चरणप्रीत को बेहोश हालत में छोड़ दिया। चरणप्रीत को सिर में गंभीर चोटें आईं हैं। उन्हें रॉयल एडिलेड अस्पताल ले जाया, जहां रात भर उनका इलाज हुआ।

पुलिस ने बताया कि एक 20 साल के व्यक्ति को एनफील्ड से गिरफ्तार किया गया है और उस पर हमले का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए जनता से मदद मांगी है।

कई लोग चरणप्रीत के समर्थन में आए

पुलिस के एक प्रवक्ता ने ‘द इंडियन सन’ को बताया- जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो पीड़ित जमीन पर बेहोश पड़ा था। उसे अस्पताल ले जाया गया। मामले में सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

इस हमले से एडिलेड के भारतीय समुदाय में गुस्सा है और अंतरराष्ट्रीय छात्रों और आप्रवासियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। चरणप्रीत के समर्थन में कई लोग ऑनलाइन सामने आए हैं और नस्लीय हिंसा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के प्रीमियर पीटर मालिनौस्कस ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा- नस्लीय हमले पूरी तरह अस्वीकार्य है और यह हमारे समुदाय के खिलाफ है। ऐसा नहीं होना चाहिए।

———————————————

ये खबर भी पढ़ें…

हरियाणा के युवक की अमेरिका में गोली मारकर हत्या: रेस्टोरेंट जाने के लिए निकला था; 2 दिन बाद घर लौटना था, परिवार रिश्ता ढूंढ रहा था

हरियाणा के करनाल के रहने वाले युवक की अमेरिका के कैलिफोर्निया में गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक घर से खाना लेने के लिए निकला था, लेकिन रास्ते में ही अज्ञात लोगों ने उसे गोली मार दी। मरने वाला युवक डंकी के रास्ते अमेरिका गया था। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments