Tuesday, July 8, 2025
HomeBreaking NewsAsim Munir at funeral of Pakistani officer who captured Abhinandan Varthaman india...

Asim Munir at funeral of Pakistani officer who captured Abhinandan Varthaman india air force | भारतीय पायलट अभिनंदन वर्धमान को पकड़ने वाले पाक अधिकारी के अंतिम संस्कार में भावुक हुए आसिम मुनीर, कहा


Asim Munir Pakistan: भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान का विमान 2019 में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और वे पाकिस्तान की सीमा में जा पहुंचे थे. पाकिस्तानी सेना के अधिकारी मेजर मुईज अब्बास शाह ने अभिनंदन को पकड़ने का दावा किया था. अब मुईज अब्बास की मौत हो गई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक अब्बास को तालिबान ने मार गिराया. पाकिस्तान आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने अब्बास के जनाजे में पहुंचे और उसको लेकर प्रतिक्रिया भी दी. 

आसिम मुनीर ने कहा कि मेजर अब्बास ने बहुत साहस दिखाया और अंत में कर्तव्य का पालन करते हुए देश के नाम जान दे दी. मुनीर ने कहा कि अब्बास ने बहादुरी, बलिदान और देशभक्ति का उदाहरण पेश किया है. मुनीर ने कहा, “पूरा देश शोक में है और सभी को अब्बास पर गर्व है. पाकिस्तान की रक्षा के लिए उनके बलिदान को सलाम करता हूं. हम अपने शहीदों के प्रति हमेशा ऋणी रहेंगे. शहादत का खून हमारे देश की ताकत की नींव है.”

मुठभेड़ में मारा गया पाकिस्तानी सेना का अधिकारी

पाक सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के बयान के मुताबिक 37 वर्षीय मेजर सैयद मुईज अब्बास शाह मंगलवार को अफगानिस्तान की सीमा के पास दक्षिण वजीरिस्तान के सरारोगा इलाके में तालिबानी उग्रवादियों के साथ झड़प में मारे गए. बयान में कहा गया कि 27 वर्षीय लांस नायक जिब्रानउल्ला की भी इस हमले में मौत हो गई.

पाकिस्तान कैसे पहुंच गए थे विंग कमांडर वर्धमान

भारत ने पुलवामा हमले के 12 दिन बाद 26 फरवरी, 2019 को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट में आतंकवादी ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की थी. पाकिस्तान ने इसके बाद भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की योजना बनाई थी. उसने 24 लड़ाकू विमानों को भारत की ओर भेजा था. भारत ने इस दौरान जवाबी कार्रवाई की. उस समय विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान श्रीनगर स्थित 51 स्क्वाड्रन की भारतीय पुशबैक टीम का हिस्सा थे. इस दौरान उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. वे पाकिस्तान की सीमा में पहुंच गए थे.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments