Tuesday, August 19, 2025
HomeखेलAsia Cup 2025 Squad; Suryakumar Yadav Vs Yashasvi Jaiswal | Shreyas Iyer...

Asia Cup 2025 Squad; Suryakumar Yadav Vs Yashasvi Jaiswal | Shreyas Iyer | अगरकर बोले- जायसवाल टीम में नहीं, यह दुर्भाग्यपूर्ण: श्रेयस को मौके का इंतजार करना होगा; हम चाहते हैं बुमराह सभी बड़े मैच खेलें


मुंबई7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय चयनकर्ता अजित अगरकर ने कहा- जायसवाल का भारतीय टीम में नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। अजित ने यह बात यशस्वी जायसवाल का चयन नहीं होने के सवाल पर कही। 23 साल के मुंबई के इस युवा ओपनर को रिजर्व प्लेयर्स की सूची में रखा गया है।

मंगलवार को एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान करते हुए पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा- ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जायसवाल टीम में जगह नहीं बना पाया। अभिषेक शर्मा थोड़ी बहुत गेंदबाजी भी कर लेता है।’ उन्होंने श्रेयस अय्यर के चयन पर कहा- ‘उसे अपने मौके का इंतजार करना होगा।’

बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट पर अगरकर ने कहा- ‘बुमराह के लिए प्लांस में कोई बदलाव नहीं होगा। क्योंकि हम चाहते हैं कि बुमराह सभी बड़े मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहे। बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के 5 में से 3 मैच ही खेल सके थे। अगरकर ने कहा-

QuoteImage

मुझे नहीं लगता कि इस समय कोई लिखित योजना है। बेशक, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद अच्छा ब्रेक मिला है। टीम प्रबंधन या फिजियो या संबंधित लोग हमेशा संपर्क में रहते हैं। अभी ही नहीं बल्कि चोट लगने से पहले भी हम उसका ध्यान रखते थे, क्योंकि हमें पता है कि वह कितना महत्वपूर्ण है।

QuoteImage

अगरकर ने स्पष्ट तौर पर कहा कि बुमराह को भविष्य के महत्वपूर्ण मैचों के लिए उपलब्ध रखना जरूरी है। अगरकर ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा-

QuoteImage

जाहिर है कि हम चाहते हैं कि वे सभी बड़े मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहे। मैं जानता हूं कि इंटरनेशनल क्रिकेट में हर मैच बड़ा होता है, लेकिन वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी या इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी सीरीज होती हैं। हम चाहते हैं कि वह हर समय उपलब्ध रहे।

QuoteImage

अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ होम टेस्ट सीरीज के नजदीक होने के कारण एशिया कप में बुमराह के खेलने पर संशय था, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें चुनने का फैसला किया।

भारतीय टीम का ऐलान करने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ फोटो क्लिक कराते अजित अगरकर।

भारतीय टीम का ऐलान करने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ फोटो क्लिक कराते अजित अगरकर।

अगरकर की खास बातें

  • अय्यर के चयन पर कहा- उसे मौके का इंतजार करना होगा श्रेयस अय्यर ने दिसंबर 2023 में आखिरी टी20i मैच खेला था। श्रेयस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत में अर्धशतक लगाया था। फिर उन्हें टी-20 टीम में जगह नहीं मिली। जबकि अय्यर ने IPL-2025 में 175.07 की स्ट्राइक रेट से 604 रन बनाए थे। अय्यर को बाहर रखने पर अगरकर ने कहा- ‘श्रेयस के बारे में आपको उसे बताना होगा कि वह किसकी जगह ले सकता है। इसमें ना तो उसकी गलती है और ना ही हमारी। बस हमें अभी 15 खिलाड़ियों को चुनना है, उसे अपने मौके का इंतजार करना होगा।’
  • गिल की फॉर्म पर कहा- गिल ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को इस टूर्नामेंट के लिए उप कप्तान बनाया गया है, जबकि सूर्यकुमार यादव टीम की कमान संभालेंगे। गिल ने पिछला टी20 मैच श्रीलंका के खिलाफ 2024 में पाल्लेकल में खेला था और अब उन्होंने उप कप्तान में रूप में अक्षर पटेल की जगह ली है। अगरकर ने कहा- ‘इंग्लैंड में गिल का फॉर्म वैसा ही था जैसी हमें उम्मीद थी, लेकिन उससे भी बढ़कर प्रदर्शन किया। अब (शीर्ष क्रम के लिए) अधिक विकल्प हैं और शुभमन वैसे भी शानदार फॉर्म में हैं। दुबई पहुंचने पर वे विरोधी टीम और परिस्थितियों के अनुसार एकादश चुन सकते हैं।’
  • प्लेइंग-11 पर कहा- सूर्या के 2 विकल्प हैं भारतीय टीम के ओपनिंग कॉम्बिनेशन के सवाल पर अगरकर ने कहा- ‘अभिषेक शर्मा के साथ शुभमन गिल और संजू सैमसन दो बेहतरीन ओपनिंग ऑप्शन हैं। प्लेइंग-11 में कौन खेलेगा यह फैसला दुबई में लेंगे। बैटिंग ऑर्डर चुनना उनकी जिम्मेदारी है। हमारा काम 15 खिलाड़ियों को चुनना था, लेकिन जहां तक टी20 क्रिकेट की बात है। हमारे पास काफी गहराई है और हम इसे लेकर काफी सक्रिय हैं।

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की बात

गिल के साथ हमने टी-20 वर्ल्ड कप साइकल की शुरुआत की भारत के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा- ‘मेरे विचार से शुभमन गिल ने भारत के लिए आखिरी बार टी-20 मैच श्रीलंका दौरे पर खेला था। जब मैं कप्तान था, तब वह उप-कप्तान थे। यहीं से हमने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए नए साइकिल की शुरुआत कर दी थी। इसके बाद गिल टेस्ट सीरीज में व्यस्त हो गए। उन्हें टी-20 मैच खेलने का मौका नहीं मिला, क्योंकि वह टेस्ट क्रिकेट और चैंपियंस ट्रॉफी में व्यस्त थे।’

—————————————————–

एशिया कप से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए…

भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान; सूर्यकुमार कप्तान, गिल उपकप्तान

9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप टी-20 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है। चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे टीम की घोषणा की। टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे, जबकि भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। पढ़ें पूरी खबर

एशिया कप में क्या होगी भारत की प्लेइंग-11​​​​​​​; गिल ओपन करेंगे, वरुण-बुमराह का खेलना तय ​​​​​​​

एशिया कप के लिए 15 मेंबर्स वाली भारतीय टीम की घोषणा हो गई है। टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होना है और भारत का पहला मैच 10 सितंबर को UAE के खिलाफ है। चलिए जानते हैं इस टूर्नामेंट में भारत की पॉसिबल प्लेइंग-11 क्या हो सकती है। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments