स्पोर्ट्स डेस्क6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

रविचंद्रन अश्विन ने 9 साल बाद 2025 में CSK के लिए IPL खेला।
पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) द्वारा डेवाल्ड ब्रेविस को साइन करने पर दिए गए अपने बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उनका असली फोकस साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज की बैटिंग पर था, न कि IPL 2025 के बीच सीजन में उनके साइनिंग अमाउंट पर।
अश्विन, जो CSK से IPL खेलते हैं। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था कि पांच बार की IPL चैंपियन टीम ब्रेविस को साइन करने के लिए ज्यादा पैसे देने को तैयार थी। उनके इस कमेंट के बाद फ्रेंचाइजी को एक दिन पहले सोशल मीडिया X पर पोस्ट करके आधिकारिक सफाई देनी पड़ी थी।

डेवाल्ड ब्रेविस ने IPL 2025 के 6 मैच खेले। इसमें उन्होंने 2 फिफ्टी भी लगाई।
मेरे पुराने वीडियो का मकसद ब्रेविस की बल्लेबाजी थी- अश्विन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, मेरे पुराने वीडियो का मकसद ब्रेविस की बल्लेबाजी के बारे में बात करना था, न कि उसके IPL साइनिंग अमाउंट पर। हमें समझना होगा कि हर खिलाड़ी, जो IPL में खेलता है, उसका कॉन्ट्रैक्ट फ्रेंचाइजी और टूर्नामेंट दोनों से होता है। फ्रेंचाइजी और IPL का आपसी बंधन होता है और अगर कुछ भी गलत होगा, तो उसे मंजूरी नहीं मिलेगी।
IPL में इंजरी रिप्लेसमेंट आम बात अपनी बात को और पुख्ता करने के लिए अश्विन ने ब्रेविस को स्पेशल टैलेंट बताया। उन्होंने कहा, IPL में इंजरी रिप्लेसमेंट बहुत आम हैं। असल बात यह है कि नियमों को आप कैसे अपनाते हैं। यही पॉइंट है। अगर आप CSK और साउथ अफ्रीका दोनों के फैन हैं तो अब ब्रेविस को लेकर बहुत एक्साइटेड होंगे। वे एक खास टैलेंट हैं।
CSK ने ब्रेविस का रिप्लेसमेंट नियमों के मुताबिक बताया अश्विन के बयान के बाद शनिवार को CSK ने आधिकारिक तौर पर सफाई दी। फ्रेंचाइजी ने कहा कि ब्रेविस के साइनिंग का पूरा प्रोसेस लीग के नियमों और रेगुलेशंस के तहत हुआ।
CSK ने अपने बयान में कहा, चेन्नई सुपर किंग्स साफ तौर पर स्पष्ट करता है कि IPL 2025 में डेवाल्ड ब्रेविस को रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में साइन करने के दौरान फ्रेंचाइजी द्वारा उठाए गए सभी कदम IPL के नियमों और रेगुलेशंस में थे।
बयान में आगे कहा गया, अप्रैल 2025 में डेवाल्ड ब्रेविस को 2.2 करोड़ रुपए की लीग फीस पर चोटिल खिलाड़ी गुरजपनीत सिंह की जगह साइन किया गया था।गुरजपनीत को IPL मेगा ऑक्शन 2025 जेद्दाह में 2.2 करोड़ रुपए में खरीदा गया था।
अश्विन ने बताया, सफाई की क्यों जरूरत पड़ी अश्विन ने अपने पुराने बयान पर सफाई की जरूरत को लेकर कहा, आज के समय में सही बातों को भी स्पष्ट करना जरूरी है। यहां किसी की कोई गलती नहीं है, इस मामले में सफाई इसलिए देनी पड़ी क्योंकि बहुत से लोगों के मन में संदेह था। हकीकत यह है कि न तो फ्रेंचाइजी की, न खिलाड़ी की और न ही गवर्निंग बॉडी से कोई गलती हुई है।
ब्रेविस CSK के लिए गोल्ड हैं रविचंद्रन अश्विन ने कहा, जिस तरह से ब्रेविस बल्लेबाजी कर रहे हैं, CSK को गोल्ड मिल गया है। उन्हें टीम में शामिल करने का फैसला शानदार रहा। वे बड़े-बड़े सिक्स लगाते हैं, पावर-स्ट्राइकर भी हैं।

डेवाल्ड ब्रेविस ने IPL के 16 मैचों में 455 रन बनाए हैं।
किसी रिप्लेसमेंट प्लेयर को उसकी फीस से ज्यादा पैसे देकर शामिल नहीं कर सकते IPL के नियमों के मुताबिक, किसी रिप्लेसमेंट खिलाड़ी को चोटिल खिलाड़ी की ऑक्शन प्राइस से ज्यादा फीस पर साइन नहीं किया जा सकता। इसके अलावा, नियमों में यह भी लिखा है कि, अगर किसी सीजन में रिप्लेसमेंट खिलाड़ी लिया जाता है, तो उसे दी जाने वाली लीग फीस को घटाकर मैचों के हिसाब से तय किया जाएगा।

ब्रेविस को IPL के दूसरे हाफ अप्रैल 2025 में CSK ने साइन किया था।