Friday, July 18, 2025
HomeखेलArshdeep could not make his Test debut, got injured in practice |...

Arshdeep could not make his Test debut, got injured in practice | अब तक टेस्ट डेब्यू नहीं कर सके अर्शदीप इंजर्ड हुए: लंदन में तीसरा मैच हारने के बाद प्रैक्टिस कर रही थी टीम इंडिया


लंदन48 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
प्रैक्टिस के दौरान जसप्रीत बुमराह (बाएं) से चर्चा करते अर्शदीप सिंह (दाएं)। - Dainik Bhaskar

प्रैक्टिस के दौरान जसप्रीत बुमराह (बाएं) से चर्चा करते अर्शदीप सिंह (दाएं)।

टीम इंडिया से अब तक टेस्ट डेब्यू नहीं कर सके लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह प्रैक्टिस के दौरान इंजर्ड हो गए। असिस्टेंट कोच रायन टेन डोश्चेट ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, बॉलिंग के दौरान उनके हाथ में चोट लग गई। जिसके बाद वे प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं ले सके।

टीम इंडिया ने लंदन के द लॉर्ड्स स्टेडियम में 14 जुलाई को एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ गंवा दिया था। टीम ने 2 दिन रेस्ट के बाद प्रैक्टिस शुरू की थी, जिसमें अर्शदीप इंजर्ड हो गए।

बॉलिंग के दौरान चोट लगी अर्शदीप सिंह गुरुवार को चौथे टेस्ट के लिए प्रैक्टिस कर रहे थे। बॉलिंग के दौरान वे गेंद रोकने की कोशिश में खुद को इंजर्ड कर बैठे। टेन डोश्चेट ने बताया कि बॉलिंग के दौरान अर्शदीप के हाथ में कट आ गया। कट कितना गहरा है, यह जांच के बाद ही पता चलेगा। अगर उन्हें हांथ में टांके लगाने की जरूरत पड़ी तो उनका प्रैक्टिस करना भी मुश्किल हो जाएगा।

प्रैक्टिस सेशन में यशस्वी जायसवाल को गेंदबाजी करते अर्शदीप सिंह (हाथ में बॉल)।

प्रैक्टिस सेशन में यशस्वी जायसवाल को गेंदबाजी करते अर्शदीप सिंह (हाथ में बॉल)।

क्या अर्शदीप के चोटिल होने से टीम को नुकसान होगा? भारत के लिए वनडे और टी-20 डेब्यू कर चुके अर्शदीप सिंह को अब तक एक भी टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला। वे इंग्लैंड गई 19 सदस्यीस स्क्वॉड का हिस्सा हैं।

टीम इंडिया ने सीरीज के 3 टेस्ट में जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दूल ठाकुर के रूप में 5 पेसर और नीतीश कुमार रेड्डी के रूप में 1 पेस बॉलिंग ऑलराउंडर को मौका दिया। हालांकि, अर्शदीप को मौका नहीं मिल पाया। स्क्वॉड में 7 पेसर हैं, जिनमें से 6 को मौका मिल चुका है, यानी प्राथमिकता में अर्शदीप आखिरी नंबर पर हैं।

अगर टीम इंडिया मैनचेस्टर टेस्ट में बदलाव करने के बारे में सोचे तो अर्शदीप को जरूर डेब्यू का मौका मिल सकता है। हालांकि, टीम इंडिया ने प्लेइंग-11 में ज्यादा से ज्यादा 3 ही पेसर्स को मौका दिया है। जिस रेस में बुमराह, सिराज और आकाशदीप बेहतरीन प्रदर्शन कर बेहद आगे हैं। तीनों के नाम सीरीज में 10 प्लस विकेट हैं। ऐसे में फिट होने पर भी अर्शदीप को मौका मिलना मुश्किल ही है।

प्रैक्टिस के दौरान मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दूल ठाकुर के साथ हंसी-मजाक करते अर्शदीप सिंह।

प्रैक्टिस के दौरान मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दूल ठाकुर के साथ हंसी-मजाक करते अर्शदीप सिंह।

रविवार को मैनचेस्टर जाएगी टीम इंडिया भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें रविवार को मैनचेस्टर पहुंचेंगी। उससे पहले टीमें लंदन के बेकनहम में ही प्रैक्टिस कर रही हैं।

लंदन के द लॉर्ड्स स्टेडियम में तीसरा टेस्ट खेला गया था। जिसे इंग्लैंड ने 22 रन से जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। भारत ने दूसरा टेस्ट जीता था। टीम इंडिया चौथा टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-2 से बराबरी करना चाहेगी।

————————-

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

मैनचेस्टर टेस्ट से पहले भारतीय टीम ने प्रैक्टिस शुरू की

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले टीम इंडिया ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है। टीम गुरुवार को बेकेनहैम के काउंटी ग्राउंड में प्रैक्टिस करती दिखी। पढ़ें पूरी खबर…

जापान ओपन में भारतीय चुनौती समाप्त:सात्विक-चिराग और लक्ष्य सेन प्री क्वार्टर में हारे

टोक्यो में हो रहे जापान ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है। मेंस डबल्स में सात्विक साईराज रंकीरेड्‌डी और चिराग शेट्‌टी की जोड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। वहीं, मेन्स सिंगल्स में भी लक्ष्य सेन को प्री क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि पीवी सिंधु पहले ही विमेंस सिंगल्स में हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments