
एप्पल और ओप्पो
Apple ने स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी Oppo पर गंभीर आरोप लगाए हैं और मुकदमा दायर कर दिया है। आईफोन बनाने वाली कंपनी का दावा है कि पहले एप्पल वॉच टीम में काम करने वाले सदस्य ने चीनी फर्म ज्वॉइन करते ही कंपनी का ट्रेड सीक्रेट चुरा लिया है। एप्पल ने सेंसर सिस्टम आर्किटेक्ट चेन शी पर आरोप लगाया है कि उसने एप्पल के हेल्थ सेंसिंस टेक्नोलॉजी के कॉन्फिडेंशियल डॉक्यूमेंट्स चोरी से एक्सेस करके Oppo को फायदा पहुंचाया है।
ओप्पो पर लगे गंभीर आरोप
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक,चेन शी ने जून तक एप्पल के कर्मचारी थे। एप्पल छोड़ने से पहले उसने कंपनी के ट्रेड सीक्रेट चोरी कर लिया और ओप्पो को इसका फायदा पहुंचाया है। एप्पल ने कैलिफोर्निया के सेन जोस फेडरल कोर्ट में ओप्पो के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि, ओप्पो ने इसका खंडन करते हुए कहा कि कोई भी सबूत यह नहीं बता रहा कि कंपनी का इसमें कोई लिंक है।
अपनी शिकायत में एप्पल ने कहा कि डॉ. शी कंपनी के मौजूदा वॉच रिसर्च टीम के साथ दर्जनों मीटिंग में शामिल रहे थे। एप्पल छोड़ने से 3 दिन पहले उन्होंने प्रोटेक्टेड बॉक्स फोल्डर से 63 डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड किए थे। उन्होंने एक दिन पहले उन डॉक्यूमेंट्स को USB ड्राइव में ट्रांसफर कर लिया। अमेरिकी कंपनी का आरोप है कि ओप्पो ज्वॉइन करने के बाद इन ट्रेड सीक्रेट्स का चीनी कंपनी ने फायदा उठाया है।
ओप्पो ने दिया जवाब
वहीं, ओप्पो के प्रवक्ता का कहना है कि हमें इस मुकदमे के बारे में पता है। हम एप्पल की शिकायत को रिव्यू कर रहे हैं। हमें एप्पल द्वारा लगाए गए आरोपों को सपोर्ट करने वाला कोई सबूत नहीं मिला है, जो यह साबित कर दे कि ओप्पो में काम करते समय उन्होंने ऐसा कुछ किया है। ओप्पो हर कंपनी के ट्रेड सीक्रेट्स का आदर करता है। ओप्पो ने एप्पल के ट्रेड सीक्रेट्स का कोई गलत इस्तेमाल नहीं किया है। ओप्पो कानूनी प्रक्रिया में पूरी तरह से सहयोग के लिए तैयार है। हमें न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है।
यह भी पढ़ें –
Realme के 7000mAh बैटरी वाले फोन की First Sale, मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट