Wednesday, November 12, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीApple ने ये क्या लॉन्च कर दिया? iPhone रखने के लिए पेश...

Apple ने ये क्या लॉन्च कर दिया? iPhone रखने के लिए पेश किया महंगा पॉकेट, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश


apple pocket- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV/APPLE
एप्पल पॉकेट

Apple ने एक ऐसा प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर कंपनी की चर्चा हो रही है। वैसे तो एप्पल अपने प्रीमियम प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है। कंपनी अपने महंगे आईफोन, मैकबुक, आईपैड, एप्पल वॉच आदि के अलावा इनके एक्सेसरीज भी हाई प्राइस रेंज में लॉन्च करती है। इसकी वजह से सोशल मीडिया पर कई बार कंपनी को ट्रोल भी किया जाता है। अब कंपनी ने एक ऐसा ही प्रोडक्ट लॉन्च किया है, जिसे आईफोन पॉकेट कहा जा रहा है।

क्या है iPhone Pocket?

दरअसल, यह कोई इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट नहीं है बल्कि ये एक कपड़े का बना एक थैला है, जिसमें आईफोन को रखा जा सकता है। यह आईफोन पॉकेट यूजर्स गले में टांग सकते हैं और अपने आईफोन को बने थैले में रख सकते हैं। इसे ब्लैक, ब्लू और ब्राउन कलर में पेश किया गया है। एप्पल का यह नया प्रोडक्ट यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बन गया है।

क्यों चर्चा में है iPhone Pocket?

एप्पल का यह आईफोन पॉकेट अपनी कीमत की वजह से चर्चा में है। इसकी कीमत सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। इस आईफोन पॉकेट को कंपनी ने जैपनीज डिजाइनर Issey Miyake के साथ मिलकर बनाया है। कंपनी ने इसकी कीमत 229.95 डॉलर यानी लगभग 20,000 रुपये रखी है। अपनी कीमत की वजह से एप्पल का यह प्रोडक्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रोल हो रहा है।

देखने में एक साधारण से बुने हुए थैले के लिए 20,000 रुपये खर्च करना यूजर्स को पसंद नहीं आ रहा है। ऐसे प्रोडक्ट की अगर वास्तिक कॉस्ट निकाली जाए तो महज 100 से 200 रुपये ही होगी, लेकिन एप्पल ने इसकी कीमत 20 हजार रुपये रखी है। हालांकि, कंपनी का कहना है कि यह 3D निटेड डिजाइन वाले कपड़े के एक पीस से बनाया गया है। इस पॉकेट में आईफोन के अलावा यूजर्स अपने कई और छोटे प्रोडक्ट्स रख सकते हैं।

इसका इस्तेमाल ट्रैवल के दौरान आईफोन के अलावा पासपोर्ट और अन्य छोटे-मोटे प्रोडक्ट्स रखने के लिए किया जा सकता है। कई यूजर्स सोशल मीडिया पर इसे एक अजीबोगरीब प्रोडक्ट बता रहे हैं तो कईयों का मानना है कि एप्पल जैसे ब्रांड्स किसी भी सस्ती चीज को महंगा करके बेच सकते हैं। यह कंपनी के ब्रांड वैल्यू को दर्शाता है। 

हालांकि, यह पहला मौका नहीं है, जब एप्पल ने ऐसा कोई प्रोडक्ट पेश किया है। इसके पहले भी कंपनी अपने सफाई करने वाले कपड़े के लिए ट्रोल हो चुकी है, जिसकी कीमत करीब 1900 रुपये थी। इसके अलावा iPhone 17 सीरीज के साथ कंपनी ने क्रॉस बॉडी आईफोन स्ट्रैप लॉन्च किया है, जिसकी कीमत लगभग 6,000 रुपये है।

यह भी पढ़ें –

फोन जल्दी डिस्चार्ज होने की टेंशन खत्म, गूगल लाया नया सॉल्यूशन, करोड़ों Android यूजर्स हुए खुश





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments