Thursday, January 15, 2026
HomeखेलAP Dhillon, Salman Khan & Dhoni Enjoy Off-Road Drive at Panvel Farmhouse...

AP Dhillon, Salman Khan & Dhoni Enjoy Off-Road Drive at Panvel Farmhouse | एपी ढिल्लों ने शेयर कीं सलमान और धोनी संग तस्वीरें: पनवेल फार्महाउस में कीचड़ भरी ऑफ-रोड ड्राइव करते दिखे तीनों


15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सिंगर एपी ढिल्लों ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ मंगलवार को इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं।

हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, एपी ढिल्लों द्वारा शेयर की गई तस्वीरें सलमान खान के पनवेल स्थित फार्महाउस की हैं। इन तस्वीरों में तीनों कीचड़ भरी ऑफ-रोड ड्राइव का इंजॉय करते नजर आए।

एक तस्वीर में एपी, सलमान और धोनी एक-दूसरे के कंधों पर हाथ रखे मुस्कुराते दिखे, हालांकि उनके कपड़े मिट्टी से सने हुए थे।

एपी ने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वो फार्महाउस में ऑल-टेरेन व्हीकल (एटीवी) चला रहे थे।

उनकी पोस्ट में दुर्घटना के बाद एटीवी फंसा हुआ दिखाई दिया। इस घटना को हल्के-फुल्के अंदाज में लेते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा- “आपको क्या लगता है, इसे किसने क्रैश किया?”

एपी की इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा। कई फैंस ने तीनों की इस शानदार जोड़ी की जमकर तारीफ की, वहीं कुछ लोगों ने मजाक में कहा कि ये तस्वीरें इतनी अवास्तविक लगती हैं कि शायद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनाई गई हों।

एक यूजर ने लिखा, “तीन भाई तीनों तबाही।”

दूसरे ने लिखा, “ऐसा कोलैब जिसकी हमने कभी उम्मीद नहीं की थी।”

कुछ यूजर्स ने तो एपी ढिल्लों से एआई का प्रॉम्प्ट तक पूछ लिया।

यह पहली बार नहीं है जब एपी ढिल्लों और सलमान खान साथ नजर आए हों। इससे पहले सलमान खान, एपी ढिल्लों के म्यूजिक वीडियो ओल्ड मनी में उनके भाई की भूमिका में दिखाई दे चुके हैं। इस वीडियो में संजय दत्त भी नजर आए थे।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments