Sunday, November 9, 2025
HomeखेलAnish Bhanwala; world shooting championship 2025 results | अनीश भनवाला ने वर्ल्ड...

Anish Bhanwala; world shooting championship 2025 results | अनीश भनवाला ने वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में सिल्वर जीता: फ्रांस के शूटर को गोल्ड; इंडिया के 5 मेडल हुए, चीन 4 गोल्ड के साथ टॉप पर


काहिरा1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय निशानेबाज अनीश भनवाला ने वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल किया है।

23 साल के अनीश रविवार को खेले गए 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल के हाईवोल्टेज फाइनल में 28 अंक के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

फ्रांस के निशानेबाज क्लेमेंट बेसागे ने गोल्ड मेडल जीता, जबकि यूक्रेन के मैक्सिम होरोडीनेट्स को ब्रॉन्ज मिला। बेसागे ने 31 और 25 अंक हासिल किए।

इजिप्त के काहिरा में चल रहे इस टूर्नामेंट में भारत एक गोल्ड, दो सिल्वर और दो ब्रॉन्ज के सहारे कुल 5 मेडल के साथ चौथे स्थान पर है। जबकि चीन 4 गोल्ड समेत 8 मेडल के साथ टॉप पर है।

पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप का फाइनल खेला, पेरिस ओलिंपिक में प्रदर्शन खराब रहा अनीश ने इस सिल्वर के रूप में अपने करियर का सबसे बड़ा मेडल जीता है। वे पेरिस ओलिंपिक में खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। वे 13वें स्थान पर रहे थे।

अनीश का यह मेडल 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल इवेंट में 2012 में विजय कुमार के लंदन ओलिंपिक में जीते गए सिल्वर मेडल के बाद भारत का दूसरा सबसे बड़ा मेडल है।

फाइनल मुकाबले के दौरान अनीश भनवाला।

फाइनल मुकाबले के दौरान अनीश भनवाला।

पहले दिन एक गोल्ड सहित 4 मेडल आए थे वर्ल्ड चैंपियनशिप के पहले दिन भारतीय टीम ने एक गोल्ड समेत 4 मेडल जीते थे। पहले दिन भारतीय सेना में हवलदार रविंदर सिंह ने 50 मीटर फ्री पिस्टल के इंडिविजुअल इवेंट में 569 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर रहे। इस इवेंट में साउथ कोरिया के किम चेयोंगयोंग (556 अंक) को सिल्वर और इंडिविजुअल प्लेयर एंटोन अरिस्तारखोव (556 अंक) को ब्रॉन्ज मेडल मिला।

रविंदर नें 50 मीटर फ्री पिस्टल के इंडिविजुअल इवेंट में 569 अंक के साथ गोल्ड जीता।

रविंदर नें 50 मीटर फ्री पिस्टल के इंडिविजुअल इवेंट में 569 अंक के साथ गोल्ड जीता।

———————————————————————–

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़िए…

भारत के विदित गुजराती चेस वर्ल्ड कप से बाहर, तीसरे राउंड में अमेरिकी प्लेयर ने हराया

भारतीय ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती रविवार को चेस वर्ल्ड कप के तीसरे दौर के टाई-ब्रेक गेम के दूसरे सेट में अमेरिका के सैम शैंकलैंड से 2.5-3.5 से हारकर बाहर हो गए। भारत के एक अन्य खिलाड़ी एसएल नारायणन को भी टाई-ब्रेक गेम के पहले सेट में चीन के यांगयी यू से हार का सामना करना पड़ा। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments