Tuesday, July 8, 2025
Homeव्यापारAnil Ambani company Reliance Defence made a deal of 600 crores shares...

Anil Ambani company Reliance Defence made a deal of 600 crores shares hit upper circuit


अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में बुधवार, 25 जून 2025 को ज़बरदस्त उछाल देखने को मिला. शेयर ने 4.99 फीसदी की बढ़त के साथ अपर सर्किट को छू लिया. इसकी वजह बनी कंपनी की सब्सिडियरी Reliance Defence को मिला एक बड़ा एक्सपोर्ट ऑर्डर, जिसकी कीमत 600 करोड़ रुपये है.

जर्मन कंपनी के साथ हुई यह बड़ी डिफेंस डील

यह ऑर्डर जर्मनी की एक प्रमुख डिफेंस और एम्युनिशन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Rheinmetall Waffe Munition GmbH की ओर से दिया गया है. कंपनी ने BSE को दी गई जानकारी में बताया कि यह डील भारत की डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा और महत्वपूर्ण कदम है. यह करार Reliance Defence को यूरोप के डिफेंस सप्लाई चेन का भरोसेमंद हिस्सा बनाने की दिशा में उठाया गया है.

अनिल अंबानी ने क्या कहा

रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के चेयरमैन अनिल अंबानी ने इस डील को लेकर कहा कि यह रणनीतिक साझेदारी भारत में अत्याधुनिक तकनीक लाती है और देश के प्राइवेट डिफेंस सेक्टर के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. उन्होंने यह भी कहा कि यह डील भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ाएगी.

शेयर ने छुआ 404.05 रुपये का स्तर

25 जून 2025 को जैसे ही कंपनी ने दोपहर 2:46 बजे यह जानकारी सार्वजनिक की, निवेशकों का ध्यान इस पर गया और कुछ ही समय में रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयरों ने 404.05 रुपये का इंट्राडे हाई छू लिया. पिछला क्लोज 384.85 रुपये था. इस तरह शेयर ने 4.99 फीसदी की छलांग लगाई और सीधे अपर सर्किट में पहुंच गया.

5 साल में कैसा है शेयर का रिटर्न

5 साल में इस शेयर ने 1,049 फीसदी का रिटर्न दिया है. सिर्फ एक महीने में 37 फीसदी की बढ़त है. अगर आप सोच रहे हैं कि ये शेयर निवेश के लायक है या नहीं, तो इसका परफॉर्मेंस खुद जवाब देता है.

पिछले 5 सालों में इसने 1,049 फीसदी रिटर्न दिया है. पिछले 1 साल में 93 फीसदी की तेजी आई है. साल 2025 में अब तक (YTD) 26.58 फीसदी की बढ़त हुई है. सिर्फ पिछले 1 महीने में ही 37.71 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है.

52-हफ्तों का हाई और लो

रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर ने अपना 52-वीक हाई 421 रुपये पर 11 जून 2025 को और 52-वीक लो 169.75 रुपये पर 23 जुलाई 2024 को छुआ था. 25 जून को बाजार बंद होते वक्त कंपनी की मार्केट वैल्यू 16,005.68 करोड़ रही.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें: लॉस की बीमारी होने वाली है दूर, गोल्डमैन सैक्स ने कहा ये 5 फार्मा स्टॉक्स कराने वाले हैं ताबड़तोड़ कमाई



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments