
गूगल पिक्सल 10
Google Pixel 10 सीरीज हाल ही में लॉन्च हुई है। Android 16 के साथ लॉन्च हुए गूगल के इस प्रीमियम फोन में ‘Take a Message’ फीचर दिया गया है। पिक्सल 10 का यह फीचर अब पुराने फोन में भी मिलने लगे हैं। गूगल के फोन ऐप में इस फीचर को दिया गया है, जो यूजर्स के फोन में मौजूद रिकॉर्डिंग्स को ऑटोमैटिकली ट्रांसक्राइब कर देता है। गूगल ने कंफर्म किया है कि यह फीचर अब पुराने मॉडल में भी मिलने लगेगा।
गूगल ने अपने ब्लॉग में बताया कि ‘Take a Message’ फीचर को Pixel 4 और इससे ऊपर के गूगल पिक्सल फोन के लिए रोल आउट किया गया है। हालांकि, फिलहाल यह फीचर आयरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और यूके के लिए रोल आउट हुआ है। जल्द ही, इस फीचर को अन्य रीजन के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा। कुछ गूगल पिक्सल 9 यूजर्स को यह फीचर मिलने लगा है। जल्द ही, पिक्सल 8 और अन्य स्मार्टफोन सीरीज में भी यह फीचर जुड़ जाएगा।
कैसे करें यूज?
अगर, आप भी Google Pixel यूजर्स हैं तो अपने फोन में आप इस फीचर को आसानी से यूज कर सकते हैं।
- इसके लिए आपके फोन में Phone ऐप का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल होना चाहिए।
- ऐप अपडेट करने के बाद उसकी सेटिंग्स में जाए।
- इसके लिए फोन ऐप में ऊपर दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करें और सेटिंग्स को नेविगेट करें।
- इसके बाद Take a Message पर टैप करें।
इस तरह से आपको गूगल पिक्सल फोन में भी यह फीचर मिलने लगेगा। वहीं, गूगल पिक्सल वॉच यूजर भी अपने फोन को वॉच के साथ पेयर करने के बाद सेटिंग्स में जाएं और इस फीचर को इनेबल कर लें।
क्या है फीचर?
गूगल का यह नया फीचर यूजर्स को कॉल रिकॉर्डिंग्स के ट्रांसक्रिप्शन को ऑटोमैटिकली डिस्प्ले पर दिखा देता है। यूजर्स फोन ऐप के रिसेंट टैब में जाकर इस ट्रांसक्रिप्शन को देख सकेंगे। कंपनी ने कंफर्म किया है कि यह फीचर यूजर के डिवाइस तक ही लिमिट है यानी कॉल रिकॉर्डिंग्स का ट्रांसक्रिप्शन केवल यूजर के डिवाइस में प्राइवेट में रहेगा। इसे ऑनलाइन एक्सेस नहीं किया जा सकेगा, जिसकी वजह से लोगों के बीच का कन्वर्सेशन लीक नहीं होगा। स्पैम कॉल्स ऑटोमैटिकली फिल्टर हो जाते हैं और यूजर के फोन पर रिकॉर्डिंग का ट्रांसक्रिप्शन नहीं दिखेगा। यह फीचर बिना इंटरनेट और डेटा के भी काम करता है।
यह भी पढ़ें –
Samsung Galaxy S25 की कीमत धड़ाम, इस खास ऑफर ने यूजर्स की करा दी मौज