Sunday, July 20, 2025
HomeखेलAndre Russell retires from international cricket dainik bhaskar westindies | आंद्रे रसेल...

Andre Russell retires from international cricket dainik bhaskar westindies | आंद्रे रसेल का इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा: 2016 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल को बताया सबसे गर्व का पल; वेस्टइंडीज के लिए 141 मैच खेले


स्पोर्ट्स डेस्क14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
रसेल ने 2016 टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ विराट कोहली की बॉल पर सिक्स लगाकर जीत दिलाई थी। - Dainik Bhaskar

रसेल ने 2016 टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ विराट कोहली की बॉल पर सिक्स लगाकर जीत दिलाई थी।

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने ऐलान किया है कि वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 और 22 जुलाई को होने वाले दो टी20 मैचों के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। यह दोनों मैच जमैका के सबीना पार्क में खेले जाएंगे, जो रसेल का घरेलू मैदान है।

रसेल ने वेस्टइंडीज के लिए 141 मैच खेले और अपनी सबसे यादगार पारी 2016 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ मुंबई में खेली। उस मैच में भारत ने 193 रन बनाए थे।

रसेल जब नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए आए, तब वेस्टइंडीज को 41 गेंदों में 77 रन की जरूरत थी। रसेल ने नाबाद 43 रन सिर्फ 20 गेंदों में बनाए और आखिरी ओवर में विराट कोहली की गेंद पर छक्का मारकर वेस्टइंडीज को जीत दिलाई।

वेस्टइंडीज ने 2016 में अपना दूसरा टी-20 वर्ल्ड कप जीता था।

वेस्टइंडीज ने 2016 में अपना दूसरा टी-20 वर्ल्ड कप जीता था।

रसेल ने वेस्टइंडीज क्रिकेट को दिए इंटरव्यू में कहा,

2016 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मेरी जिंदगी का सबसे गर्व भरा पल था। उस समय भारत का पूरा स्टेडियम अपनी टीम को सपोर्ट कर रहा था, जिससे थोड़ा दबाव था। लेकिन पिच अच्छी थी और ड्रेसिंग रूम में हमें आत्मविश्वास था। इसी भरोसे ने मुझे खुलकर खेलने की आजादी दी।

4 साल में दूसरी बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया

भारत को सेमीफाइनल में हारने के बाद वेस्टइंडीज ने फाइनल में इंग्लैंड को हराकर चार साल में दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीता। रसेल दोनों जीत का हिस्सा रहे।

इस पर उन्होंने कहा, दो वर्ल्ड कप जीतना एक अलग ही अहसास है। फाइनल जीतने के बाद जब आप सोते हैं और बस दो घंटे में ही उठ जाते हैं, लेकिन फिर भी आप तरोताज़ा महसूस करते हैं, क्योंकि आप इंटरनेट पर वो सारे अच्छे पल, सोशल मीडिया पोस्ट और लोगों की शुभकामनाएं देखना चाहते हैं। वो सब देख कर मैं भावुक हो जाता हूं।

संन्यास लेने का यह सही समय- रसेल

रसेल ने कहा कि उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए हर मौके पर अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की और अब उन्हें लगता है कि विदा लेने का यही सही समय है। मेरे लिए सबीना पार्क पर रिटायर होना एक सपना जैसा है। यहीं से मैंने क्रिकेट की शुरुआत की थी और यहीं पर खत्म करना मेरे लिए सम्मान की बात है।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments