स्पोर्ट्स डेस्क3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

आंद्रे रसेल 2012 और 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज की टीम का हिस्सा रहे हैं।
वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर आंद्रे रसेल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइंफो के अनुसार, जमैका में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में से एक रसेल का फेयरवेल मैच होगा।
37 साल के रसेल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 टीम में शामिल किया है। 5 टी-20 मैचों की सीरीज 21 जुलाई से शुरू हो रही है। पहला और दूसरा मैच जमैका के सबिना पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर रसेल रिटायरमेंट लेते हैं तो 2 महीने के अंदर वेस्टइंडीज के दो दिग्गज खिलाड़ी क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। 9 जून से निकोलस पूरन ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

आंद्रे रसेल ने वेस्टइंडीज की ओर से 141 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं।
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से 7 महीने पहले संन्यास रसेल 2019 के बाद टीम में इकलौते ऐसे प्लेयर हैं, जो 84 से ज्यादा मैच खेल चुके हैं। वे 2026 में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप से 7 महीने पहले संन्यास लेने जा रहे हैं। रसेल ने वेस्टइंडीज को 2 टी-20 वर्ल्ड कप जिता चुके हैं। विंडीज ने 2012 में श्रीलंका को 36 और 2016 में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप का टाइटल जीता था।

वेस्टइंडीज ने 2016 में अपना दूसरा टी-20 वर्ल्ड कप जीता था।
बदलाव के दौर में वेस्टइंडीज क्रिकेट, टेस्ट सीरीज 3-0 से हारा वेस्टइंडीज क्रिकेट बदलाव के दौर में है। टीम 2 दिन पहले 14 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के 27 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों में सर विवियन रिचर्ड्स, क्लाइव लॉयड और ब्रायन लारा के साथ क्रिकेट रिवाइव करने के लिए जरूरी बदलावों पर चर्चा की है। जमैका के सबिना पार्क स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज की टीम 176 रन से हार गई और 3 मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप हो गई थी।
————————————
वेस्टइंडीज क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…
वेस्टइंडीज 27 पर सिमटा, टेस्ट क्रिकेट का दूसरा सबसे कम स्कोर: ऑस्ट्रेलिया का 3-0 से क्लीन स्वीप

वेस्टइंडीज की टीम किंग्स्टन टेस्ट की दूसरी पारी में 27 रन पर ऑलआउट हो गई। यह टेस्ट क्रिकेट का दूसरा सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले 1955 में न्यूजीलैंड 26 रन पर सिमट गई थी। ऐसे में यह 70 साल का सबसे छोटा स्कोर है। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 176 रन से जीत लिया। साथ ही कंगारू टीम टेस्ट सीरीज भी 3-0 से अपने नाम कर ली। पढ़ें पूरी खबर