Thursday, August 21, 2025
HomeखेलAnant Jeet Singh Naruka Wins Gold at Asian Shooting Championship; India Tops...

Anant Jeet Singh Naruka Wins Gold at Asian Shooting Championship; India Tops Medal Tally | एशियन शूटिंग चैंपियनशिप: अनंत जीत सिंह नरुका ने स्कीट में गोल्ड जीता; भारत ने 19 मेडल के साथ टॉप स्थान बरकरार रखा


  • Hindi News
  • Sports
  • Anant Jeet Singh Naruka Wins Gold At Asian Shooting Championship; India Tops Medal Tally

43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
नरुका ने कुवैत के पूर्व एशियाई  चैंपियन मंसूर अल रशीदी को फाइनल में 57-56 से हराया। - Dainik Bhaskar

नरुका ने कुवैत के पूर्व एशियाई  चैंपियन मंसूर अल रशीदी को फाइनल में 57-56 से हराया।

ओलिंपियन अनंत जीत सिंह नरुका ने 16वें एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में पुरुष स्कीट इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। कजाकिस्तान के शिमकेंट में चल रहे इस टूर्नामेंट में नरुका ने कुवैत के पूर्व एशियाई चैंपियन मंसूर अल रशीदी को फाइनल में 57-56 से हराया।

पिछले साल उन्होंने कुवैत सिटी में सिल्वर मेडल जीता था। शिमकेंट शूटिंग प्लाजा में तीसरे दिन की प्रतियोगिता में नरुका ने दो दिन की क्वालिफिकेशन में 119 का स्कोर बनाकर तीसरा स्थान हासिल किया। 60-शॉट के फाइनल में उन्होंने शुरू से ही बेहतर प्रदर्शन किया।

पहले 30 टारगेट में से 29 को हिट किया और फिर 36 में से 35 टारगेट हिट करते हुए पहली बार बढ़त बनाई। अंतिम 10 शॉट्स में कुवैत के निशानेबाज से कड़ी टक्कर थी, लेकिन दोनों के एक-एक शॉट मिस करने के बावजूद नरुका ने बढ़त बरकरार रखी और जीत हासिल की।

सौरभ – सुरुचि ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट ब्रॉन्ज मेडल जीता सौरभ चौधरी और सुरुचि इंदर सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस जोड़ी ने चीनी ताइपे की टीम को 17-9 से हराकर यह उपलब्धि हासिल की।

सौरभ और सुरुचि ने क्वालिफिकेशन राउंड में कुल 578 अंक हासिल किए और पांचवें स्थान पर रहकर मेडल राउंड के लिए क्वालीफाई किया। सुरुचि ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली सीरीज में परफेक्ट 100 अंक स्कोर किए।

हालांकि, दूसरी सीरीज में उनका स्कोर 94 रहा, लेकिन तीसरी सीरीज में उन्होंने 98 अंक बनाकर वापसी की। दूसरी ओर, सौरभ ने तीनों सीरीज में क्रमशः 95, 96 और 95 अंक बनाए। दोनों ने मिलकर क्वालिफिकेशन राउंड में 578 अंकों के साथ आठ टीमों के मेडल राउंड में जगह बनाई।

महिला स्कीट टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता महेश्वरी चौहान (113), गणेमत सेखों (109) और रायजा ढिल्लों (107) ने कुल 329 का स्कोर बनाकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। चीन ने गोल्ड और कजाकिस्तान ने सिल्वर मेडल जीते।

भारत का मेडल टैली में 19 मेडल भारत तीसरे दिन के अंत तक कुल 19 मेडल के साथ मेडल टैली में टॉप पर बरकरार है। जिसमें 9 गोल्ड, 5 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है। तीसरे दिन बुधवार को 10 मीटर एयर पिस्टल में मिक्स्ड टीम ने जूनियर और यूथ में गोल्ड मेडल जीते। जबकि सीनियर्स में एक गोल्ड सहित दो ब्रॉन्ज मेडल मिले। ________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़े…

क्या पाकिस्तान से खेलना भारत की मजबूरी:BCCI ने बताए न खेलने के 4 नुकसान, एशिया कप में 3 भारत-PAK मुकाबले संभव

पाकिस्तान से आए आतंकियों ने भारत पर बड़ा हमला किया था। इस घटना के कुछ ही महीनों बाद भारत को पाकिस्तान से क्रिकेट सीरीज खेलनी थी। विपक्षी दलों ने सरकार को घेरना शुरू किया। वे पूछते – जो पाकिस्तान हमारा खून बहा रहा है उसके साथ हम क्रिकेट क्यों खेलना चाहते हैं? इसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय से खेल मंत्रालय को निर्देश आता है कि वे BCCI को कह दें कि भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलेगी। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments