Tuesday, July 8, 2025
Homeअंतर्राष्ट्रीय समाचारAmerica will give weapons to Ukraine, including defense missiles | अमेरिका यूक्रेन...

America will give weapons to Ukraine, including defense missiles | अमेरिका यूक्रेन को हथियार देगा, डिफेंस मिसाइलें शामिल: ट्रम्प बोले- रूस से जंग में उसे खुद को बचाना होगा; पिछले हफ्ते सप्लाई रोकी थी


वॉशिंगटन4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
ट्रम्प बोले- यूक्रेन को सेल्फ डिफेंस वाले हथियार देंगे, ताकि रूस के खिलाफ जंग में वह खुद का बचाव कर सके। - Dainik Bhaskar

ट्रम्प बोले- यूक्रेन को सेल्फ डिफेंस वाले हथियार देंगे, ताकि रूस के खिलाफ जंग में वह खुद का बचाव कर सके।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को कहा कि वह फिर से यूक्रेन को हथियार भेजेंगे। उन्होंने कहा, इनमें सेल्फ डिफेंस वाले हथियार ज्यादा होंगे, ताकि रूस के खिलाफ जंग में वह खुद का बचाव कर सके।

इससे पहले 1 जुलाई को ट्रम्प सरकार ने अमेरिका के हथियार भंडार में कमी आने के बाद यूक्रेन को दिए जाने वाले कुछ हथियारों की सप्लाई पर रोक लगा दी थी। ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा कि वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से खुश नहीं हैं।

उन्होंने कहा, “सच कहूं तो मैं इस बात से निराश हूं कि पुतिन ने अपनी हरकतें बंद नहीं की।” दरअसल, ट्रम्प ने रूस और यूक्रेन से युद्ध विराम के लिए कई बार बातचीत की थी, लेकिन पुतिन ने सीजफायर से मना कर दिया था।

अमेरिका ने यूक्रेन को हथियार सप्लाई रोकी थी

यूक्रेन को हथियार सप्लाई रोकने का फैसला अमेरिका के हथियार भंडार में कमी आने के बाद लिया गया था। जिस पर अमेरिका के डिफेंस सेक्रेटरी पीट हेगसेथ ने साइन किए थे।

रूस और यूक्रेन के बीच 24 फरवरी 2022 से जंग जारी है। अमेरिका यूक्रेन को सैन्य मदद देने वाला सबसे बड़ा इकलौता देश है। अमेरिका ने जंग शुरू होने के बाद से यूक्रेन को एयर डिफेंस सिस्टम, ड्रोन, रॉकेट लॉन्चर, रडार, टैंक और कई एंटी रडार हथियार दिए हैं।

यूक्रेन ने अमेरिका और यूरोप से और सैन्य सहायता मांगी थी। जेलेंस्की ने कहा था कि यूक्रेन को अपने हवाई रक्षा प्रणाली और ड्रोन उत्पादन बढ़ाना जरूरी है।

रूस ने यूक्रेन पर 4 जुलाई की सुबह 500 मिसाइलों और ड्रोनों से हमला किया है।

रूस ने यूक्रेन पर 4 जुलाई की सुबह 500 मिसाइलों और ड्रोनों से हमला किया है।

यूक्रेन ने अमेरिकी कंपनी के साथ ड्रोन उत्पादन के लिए समझौते किए

यूक्रेन ने यूरोपीय सहयोगियों और एक अमेरिकी कंपनी के साथ ड्रोन उत्पादन के लिए समझौते किए हैं। जिससे यूक्रेन को इस साल लाखों ड्रोन मिलेंगे। जेलेंस्की ने सोमवार को टेलीग्राम पर लिखा, “जीवन की रक्षा के लिए वायु रक्षा सबसे जरूरी है।

उन्होंने कहा- इसमें इंटरसेप्टर ड्रोन का विकास और प्रोडक्शन भी शामिल है, जो रूस के लंबी दूरी के शाहेद ड्रोन को रोक सकते हैं।ड्रोन के इस्तेमाल से यूक्रेन को सैनिकों की कमी की भरपाई करने में भी मदद मिली है।

यूक्रेन की वायु सेना के मुताबिक, रूस ने 4 जुलाई की रात 12:30 बजे कीव की तरफ बैलिस्टिक मिसाइल दागी और फिर आसपास और मिसाइलें छोड़ीं।

यूक्रेन की वायु सेना के मुताबिक, रूस ने 4 जुलाई की रात 12:30 बजे कीव की तरफ बैलिस्टिक मिसाइल दागी और फिर आसपास और मिसाइलें छोड़ीं।

रूस के हमले में 11 यूक्रेनी नागरिकों की मौत

रूस ने सोमवार को यूक्रेन पर हवाई हमले तेज कर दिए हैं। रूसी हमलों में 11 नागरिक मारे गए और 80 से ज्यादा घायल हुए, जिनमें सात बच्चे भी शामिल हैं। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने पिछले हफ्ते 1 हजार से ज्यादा ड्रोन, 39 मिसाइल और करीब 1 हजार ग्लाइड बम दागे।

रूस ने यूक्रेन के सैन्य भर्ती केंद्रों पर भी हमले किए, जिससे खार्किव और जपोरिझिया में 17 लोग घायल हुए। रूस ने दावा किया की उसने 91 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए।

—————————————————————–

ये खबर भी पढ़े…

इजराइल ने ट्रम्प को नोबेल के लिए नॉमिनेट किया:नेतन्याहू बोले- आप इसके हकदार; पाकिस्तान पहले नॉमिनेट कर चुका

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया है। नेतन्याहू ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में ट्रम्प से मुलाकात के दौरान इसकी जानकारी दी।​​​​​​​ पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments