Monday, August 11, 2025
Homeअर्थव्यवस्थाAll Time Plastics IPO: इस दिन खुलेगा आईपीओ, चेक करें प्राइस बैंड,...

All Time Plastics IPO: इस दिन खुलेगा आईपीओ, चेक करें प्राइस बैंड, अलॉटमेंट डेट और लिस्टिंग डेट समेत जरूरी डिटेल्स


All Time Plastics IPO, All Time Plastics, All Time Plastics IPO listing price, All Time Plastics sha

Photo:FREEPIK 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयर के लिए क्या है प्राइस बैंड

All Time Plastics IPO: प्लास्टिक के हाउसवेयर प्रॉडक्ट्स बनाने वाली कंपनी ऑल टाइम प्लास्टिक्स का आईपीओ गुरुवार, 7 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। ये आईपीओ सोमवार, 11 अगस्त को बंद हो जाएगा। ऑल टाइम प्लास्टिक्स इस आईपीओ से कुल 400.60 करोड़ रुपये जुटाना चाहता है, जिसके लिए कुल 1,45,67,380 शेयर अलॉट किए जाएंगे। इस आईपीओ के तहत 280.00 करोड़ रुपये के 1,01,81,818 फ्रेश जारी किए जाएंगे, जबकि बाकी के 280.00 करोड़ रुपये के 43,85,562 शेयर ओएफएस के जरिए जारी किए जाएंगे। 

2 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयर के लिए क्या है प्राइस बैंड

कंपनी ने अपने आईपीओ के तहत 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर के लिए 260 रुपये से 275 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया है। कंपनी के कर्मचारियों को प्रत्येक शेयर पर 26 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। रिटेल निवेशकों को कम से कम एक लॉट के लिए 14,040 रुपये का निवेश करना होगा, 1 लॉट में 54 शेयर अलॉट किए जाएंगे। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट (702 शेयर) के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें 1,93,050 रुपये का निवेश करना होगा।

निवेशकों को किस दिन अलॉट होंगे शेयर

ये एक मेनबोर्ड आईपीओ होगा, जो भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख एक्सचेंज बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा। 11 अगस्त को आईपीओ बंद होने के बाद मंगलवार, 12 अगस्त को निवेशकों को शेयर अलॉट किए जा सकते हैं। जिसके बाद बुधवार, 13 अगस्त को निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर ट्रांसफर कर दिए जाएंगे और आखिर में गुरुवार, 14 अगस्त को कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट हो जाएगी।

आईपीओ से मिले पैसों का कहां इस्तेमाल करेगी कंपनी

कंपनी की योजना नए इश्यू से हासिल पैसों का इस्तेमाल गुजरात में अपने मानेकपुर प्लांट के लिए मशीनरी खरीदने, कर्ज चुकाने, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों और अन्य विस्तार के लिए करने की है। ऑल टाइम प्लास्टिक्स लिमिटेड एक भारतीय कंपनी है जो रोजमर्रा के घरेलू इस्तेमाल के लिए प्लास्टिक के सामान बनाती है। ये कंपनी 14 साल से क्षेत्र में काम कर रही है। 

डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Latest Business News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments