Sunday, August 24, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीAirtel ने करोड़ों यूजर्स को दिया बड़ा झटका, बंद किया डेली डेटा...

Airtel ने करोड़ों यूजर्स को दिया बड़ा झटका, बंद किया डेली डेटा वाला सबसे सस्ता प्लान


Airtel Recharge Plan- India TV Hindi
Image Source : AIRTEL
एयरटेल रिचार्ज प्लान

Airtel ने एक बार फिर से करोड़ों यूजर्स को बड़ा झटका दे दिया है। देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी ने अपने 1GB डेली डेटा वाले प्लान को वेबसाइट से हटा दिया है। एयरटेल के इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 24 दिन की वैलिडिटी मिल रही थी। साथ ही, यूजर्स को इसमें पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 1GB डेटा, 100 फ्री SMS जैसे बेनिफिट्स मिल रहे थे। एयरटेल यूजर्स को अब 30 दिन की वैलिडिटी में सबसे सस्ता प्लान 319 रुपये में मिलेगा।

ARPU बढ़ाने की तैयारी

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट को मानें तो एयरटेल ने अपनी वेबसाइट पर Product Closing Tonight टैग के साथ इस प्लान को 20 अगस्त को लिस्ट किया था। यानी आज यानी 21 अगस्त 2025 से यूजर्स को वेबसाइट पर यह प्लान नहीं दिखेगा। कंपनी ने पहले ही अपना एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर यानी ARPU बढ़ाने की मंशा जताई थी। अब कंपनी इसके लिए कम डेटा वाले प्लान को बंद कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, टेलीकॉम ऑपरेटर का मानना है कि अब टैरिफ बढ़ाने की गुंजाइश बेहद कम है, जिसकी वजह से कुछ प्लान्स को वेबसाइट से हटाया जा रहा है।

319 रुपये वाला प्लान

एयरटेल के डेली डेटा वाले प्लान की बात करें तो यूजर्स को अब 1 महीने की वैलिडिटी के लिए 319 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। इस प्लान में कंपनी 30 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करती है। इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को इसमें डेली 1.5GB डेटा और 100 फ्री SMS का लाभ मिलेगा।

Airtel के अलावा वोडाफोन-आइडिया ने भी कई बार अपना ARPU बढ़ाने के संकेत दिए हैं। हालांकि, कंपनी अन्य टेलीकॉम कंपनियों द्वारा टैरिफ रिवाइज करने पर अपने प्लान को भी रिवाइज करने की बात कही है। ऐसी पहली भी मार्केट रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं, जिनमें कहा गया है कि इस साल के आखिर तक टेलीकॉम कंपनियां फिर से प्लान महंगे कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें –

Vivo ला रहा 6,500mAh बैटरी वाला तगड़ा 5G फोन, दमदार फीचर्स के साथ इस दिन होगा लॉन्च





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments