Tuesday, August 12, 2025
Homeविज्ञान और तकनीकीAirtel के करोड़ों यूजर्स को झटका, कंपनी ने फिर दिए रिचार्ज प्लान...

Airtel के करोड़ों यूजर्स को झटका, कंपनी ने फिर दिए रिचार्ज प्लान महंगा करने के संकेत


Airtel Tarrif Hike- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK
एयरटेल के प्लान होंगे महंगे?

Airtel एक बार फिर से अपने रिचार्ज प्लान महंगा करने वाला है। कंपनी ने इसके संकेत देने शुरू कर दिए हैं। कंपनी के वाइस चेयरमैन और एमडी गोपाल विट्टल एक बार फिर से टैरिफ बढ़ाने के पक्ष में है। पिछले साल जुलाई में एयरटेल समेत सभी निजी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए थे, जिसके बाद लाखों की संख्यां में यूजर्स ने BSNL का रूख किया था। एक बार फिर से निजी कंपनियां अपने प्लान महंगा करने पर विचार कर रही हैं। हालांकि, फिलहाल एयरटेल ने इसके संकेत दिए हैं। इससे पहले वोडाफोन-आइडिया के सीईओ अक्षय मूंदरा ने भी टैरिफ बढ़ाए जाने की बात कही थी।

कंपनी के चेयरमैन ने दिए संकेत

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल के चेयरमैन और एमडी गोपाल विट्ठल ने पहली तिमाही के अर्निंग कॉल्स के दौरान कहा, ‘भारत में मूल्य निर्धारण की संरचना काफी विषम है। एंट्री लेवल पर या इससे ठीक ऊपर, आपको इतना अधिक डेटा बेनिफिट्स, कॉलिंग और मैसेजिंग मिलते हैं, कि आपके पास वास्तव में अपग्रेड करने का कोई कारण नहीं बचता है। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है जहां जो लोग (अमीर) अफोर्ड कर सकते हैं, वे कम भुगतान कर रहे हैं और गरीब (जो अफोर्ड नहीं कर सकते हैं) आप जानते हैं, हमें अब गरीबों से शुल्क लेने की आवश्यकता नहीं है।’

उदाहरण के तौर पर, एक यूजर जिसे एंट्री लेवल वाले प्लान के लिए 199 रुपये देने होते हैं, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, रोमिंग और 2GB डेटा मिलता है। वहीं, महज 100 रुपये ज्यादा खर्च करने पर यूजर्स को डेली 1GB डेटा मिलता है और यह 3GB डेली डेटा तक पहुंच जाता है, जिसके लिए 449 रुपये खर्च करने पड़ते हैं।

एयरटेल के वाइस-चेयरमैन ने कहा कि अगर भारत में इंडोनेशिया की तरह सेंसेबल प्राइसिंग मॉडल होता तो एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) भी ज्यादा रहता। एयरटेल का ARPU जून 2025 में बढ़कर 250 रुपये हुआ है, जो एक साल पहले 211 रुपये था। नेटवर्क में मोबाइल डेटा की खपत भी प्रति महीने 13.4% बढ़कर 26.9GB तक पहुंच गई है। पिछले साल टैरिफ बढ़ाने के बावजूद भारत में डेटा प्लान कई विकसित देशों के मुकाबले बेहद सस्ता है। वहीं, भारतीय यूजर्स इंटरनेट डेटा की खपत बड़ी मात्रा में कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें –

Motorola के 6720mAh बैटरी वाले लेटेस्ट 5G फोन की सेल, 633 रुपये EMI में लाएं घर





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments