
एयरटेल 5जी सर्विस
Airtel यूजर्स को जल्द ही दोगुनी रफ्तार में 5G इंटरनेट मिलने लगेगा। कंपनी ने अपनी एडवांस 5G सर्विस की तैयारी शुरू कर दी है। कंपनी ने डुअल-मोड 5G नेटवर्क को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। इस सर्विस में यूजर्स को नॉन-स्टैंडअलोन (NSA) और स्टैंडअलोन (SA) 5G दोनों नेटवर्क का एक्सेस मिलेगा। कंपनी ने हाल के अर्निंग इन्वेस्टर कॉल के दौरान डुअल-मोड 5G रोल आउट करने का फैसला किया है। जल्द ही, देश के सभी टेलीकॉम सर्किल में इस एडवांस 5G नेटवर्क को रोल आउट किया जाएगा।
डुअल-मोड 5G सर्विस
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल विट्टल ने पिछले दिनों घोषणा की है कि एयरटेल के FWA कस्टर कको डुअल-मोड 5G में माइग्रेट किया जा रहा है। इसकी वजह से एयरटेल के एयरफाइबर यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी मिलनी शुरू हो जाएगी। एयरटेल देश के 13 टेलीकॉम सर्किल में डुअल-मोड 5G सर्विस रोल आउट करने वाली है। वहीं, कुछ टेलीकॉम सर्किल में भी इसे रोल आउट करने की तैयारी की जा रही है।
एयरटेल ने 2022 में अपने मौजूदा 4G इंफ्रास्ट्रक्चर पर ही NSA 5G सर्विस लॉन्च की थी। कंपनी अब SA यानी स्टैंड अलोन 5G नेटवर्क को भी मौजूदा 4G के साथ रोल आउट कर रही है। वहीं, रिलायंस जियो ने पूरे भारत में SA यानी स्टैंड अलोन 5G सर्विस लॉन्च की थी। NSA + SA नेटवर्क में यूजर्स को 5G की स्टेबल इंटरनेट स्पीड मिलेगी, जिसकी वजह से कनेक्टिविटी बेहतर होगी।
महंगे होंगे रिचार्ज प्लान?
एयरटेल से जुड़ी अन्य खबर की बात करें तो टेलीकॉम कंपनी अगले महीने यानी दिसंबर में अपने प्लान महंगे कर सकती है। एयरटेल के अलावा वोडाफोन-आइडिया भी अपने रिचार्ज प्लान महंगा करने वाली है। पिछले दिनों आई कई रिपोर्ट्स में टेलीकॉम कंपनी ने एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) को बढ़ाने की सिफारिश की है। टेलीकॉम कंपनियों ने पिछले साल जुलाई में रिचार्ज प्लान महंगे किए थे। सभी निजी टेलीकॉम कंपनियों के प्लान 20 से 25 प्रतिशत तक महंगे हो गए थे। हालांकि, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया की तरफ से प्लान महंगे करने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें –
OnePlus ला रहा 16GB रैम, 8000mAh बैटरी वाला Max स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले सामने आए फीचर्स


