
टाटा समूह की अगुवाई वाली घरेलू एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया ने दिल्ली एयरपोर्ट से सफर करने वाल पैसैंजर्स के लिए एक खास पहल करते हुए नई दिल्ली और शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन ने अर्ली चेक-इन की सुविधा की शुरुआत की है। इससे यात्रियों का सफर आसान हो जाएगा। एयरलाइन के मुताबिक, यह सुविधा डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों फ्लाइट्स के पैसेंजर्स के लिए है। यानी अब मेट्रो स्टेशन से सीधे एयरपोर्ट तक सुरक्षित बैगेज ट्रांसफर की सुविधा की शुरुआत की गई है।
इतने बजे तक मिलती है सुविधा
जानकारी के मुताबिक, अर्ली चेक-इन की यह सुविधा दोनों मेट्रो स्टेशन पर प्रतिदिन सुबह 07:00 बजे से रात 09:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी। एयर इंडिया ने कहा है कि यह ट्रैफिक की परेशानी से बचने और समय की बचत का एक सुविधाजनक विकल्प है। यह पहल हमारे अतिथियों के यात्रा अनुभव को और बेहतर बनाने की दिशा में एक और कदम है, जो शहर से आसमान तक आराम, सुविधा और निश्चिंतता सुनिश्चित करती है। नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर अर्ली चेक-इन काउंटर कॉन्कोर्स लेवल पर उपलब्ध हैं और शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन पर कॉन्कोर्स लेवल पर VFS ग्लोबल ऑफिस के बगल में उपलब्ध है।
चेक-इन की अवधि नोट कर लें
एयर इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए प्रस्थान समय से 12 घंटे से 2 घंटे पहले और इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए प्रस्थान समय से 4 घंटे से 2 घंटे पहले चेक-इन की अवधि निर्धारित की गई है।
ऐसे ले सकते हैं अर्ली चेक इन की सुविधा का लाभ
स्टेप 1: मेट्रो स्टेशन पर सिटी चेक-इन सुविधा पर जाएं।
स्टेप 2: अपना चेक-इन पूरा करें, अपना सामान जमा करें, और अपना बोर्डिंग पास लें।
स्टेप 3: चेक-इन की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद, आप 20 मिनट में दिल्ली एयरपोर्ट (T3) पहुंचने के लिए एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो लाइन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्टेप 4: बोर्डिंग गेट उड़ान से 20 मिनट पहले बंद हो जाते हैं। इसलिए, अपनी फ्लाइट में चढ़ने से पहले सुरक्षा जांच और इमिग्रेशन प्रक्रियाओं के लिए पर्याप्त समय लेकर एयरपोर्ट पहुंचें।


