अगर आप मेडिकल क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं और प्रतिष्ठित संस्थान में काम करने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), पटना ने सीनियर रेजिडेंट (नॉन एकेडमिक) के 152 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aiimspatna.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तारीख 30 जुलाई, 2025 तय की गई है. AIIMS पटना की ओर से इस भर्ती के तहत 14 अगस्त, 2025 को परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक रहेगा.
कौन कर सकता है आवेदन?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से MD, MS, DNB या DM की डिग्री होनी चाहिए. आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित की गई है. हालांकि, आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट मिलेगी-
SC/ST उम्मीदवारों को 5 साल की छूट
OBC उम्मीदवारों को 3 साल की छूट
दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा. सामान्य व ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट्स को 1500 रुपये का शुल्क देना होगा. SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को 1200 रुपये का शुल्क देना होगा. महिला व दिव्यांग उम्मीदवारों को शुल्क से पूरी छूट दी गई है. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा.
कैसा होगा चयन?
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा में कुल 100 अंकों के 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे और परीक्षा की अवधि होगी 1 घंटा 30 मिनट. अच्छी बात यह है कि इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी, यानी गलत उत्तर पर कोई अंक नहीं काटे जाएंगे. परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए अलग-अलग वर्गों के लिए न्यूनतम अंक तय किए गए हैं-
सामान्य वर्ग: 50%
OBC/EWS: 45%
SC/ST: 40%
कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले www.aiimspatna.edu.in टाइप करें और वेबसाइट ओपन करें.
- होमपेज पर दिए गए “Recruitment” या “Jobs” सेक्शन पर क्लिक करें.
- Senior Resident (Non-Academic) के नोटिफिकेशन पर क्लिक करें
- नोटिफिकेशन में दिए गए “Apply Online” लिंक पर क्लिक करें.
- यदि आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं, तो सबसे पहले अपनी ईमेल ID और मोबाइल नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन करें.
- रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करें और मांगी गई जानकारी जैसे – नाम, जन्मतिथि, शैक्षणिक योग्यता, अनुभव आदि सही-सही भरें.
- अपनी फोटो, सिग्नेचर, डिग्री प्रमाणपत्र और अन्य जरूरी दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें.
- एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें.
- फॉर्म सबमिट करें और प्रिंट लें.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के सरकारी स्कूल के इन टीचर्स के लिए गुड न्यूज, रेखा गुप्ता की सरकार ने इतनी बढ़ा दी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI